UP News; सपा नेता ने कहा आज अजान के दौरान हनुमान चलीसा नहीं बजेगा ये गाना
UP News; देश में इस समय एक अलग ही जंग छिड़ी हुई हैं अजान vs हनुमान चलीसा आपको इस समय आये दिन ये खबरे सुनने को मिल जायेगी। कि अजांन के समय बजाया गया लॉउडस्पीकर, इसी बीच सपा नेता ने कहा कि वो अजान के समय हनुमान चलीसा की जगह बजायेगे ये गाना।
UP News-
क्या कहा सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने-
उत्तरप्रदेश; वाराणसी से सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि इस समय देश में अजान और आरती मुख्य मुद्दा नही हैं। मुख्य मुद्दा हैं महगाँई इसलिये आज अजान के समय मैं लॉउडस्पीकर पर हनुमान चलीसा नही बजाऊँगा बल्कि उसकी जगह महँगाई डायन खात जा हैं, ये गाना बजाऊँगा क्योकि इस समय देख में मुख्य मुद्दा महँगाई व बेरोजगारी हैं। ना कि अजान और आरती
राजठाकरे के बयान से शुरू हुआ अजान vs आरती-
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक कार्यक्रम के दौरान कुछ दिन पहले कहा था, कि सरकार को मस्जिदो से लॉउडस्पीकर हटा देने चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मस्जिदो के सामने हनुमान चलीसा पढ़ी जायेगी। जिसके बाद देश के कोने-कोने से ये खबरे आने लगी की आज अजान के समय लॉउडस्पीकर से बजाया गया हनुमान चलीसा
शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर राजठाकरे व एमएनएस के कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान जी के मचलीसा का पाठ किया गया। राजठाकरे ने एक और बयान दिया और कि 3 मई तक हिन्दू रूके हैं। नहीं तो इसके बाद हर एक मस्जिद के बाहर हनुमान चलीसा बजायेगे।