उत्तर-प्रदेश में अब लखनऊ समेत इन जगहो पर मास्क अनिवार्य योगी सरकार ने दिया आदेश
UP Covid-19 Guideline; उत्तरप्रदेश में योगी सरकार की टीम-9 ने आज बैठक में आदेश दिया कि यूपी में लखनऊ समेत इन शहरो में आज से मास्क लगाना अनिवार्य हैं। जो ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ होगी उचित कार्यवाही
UP Covid-19 Guideline-
उत्तरप्रदेश; देशभर में कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए आज योगी सरकार ने आज बैठक किया हैं। और कहा हैं, कि लखनऊ समेत एनसीआर (नोएडा,गाजियाबाद,हापुड़,मेरठ, बुलंदशहर और बागपत) जैसे जिलो में आज से मास्क लगाना अनिवार्य हैं। तथा ये भी निर्देश दिये कि कोरोना के मामले बढ़ने की वजह से राज्य निगरानी करे। तथा जिन इलाको में ज्यादा केस हैं, वहाँ का निरक्षण करे और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखे ताकि केस और ना बढ़े।
आपको बता दे कि 24 घंटो में यूपी में कोरोना मरीजो के 2183 नये केस आये हैं व 214 लोगो की मृत्यु हो गयी हैं। तथा जिन लोगो का टीकाकरण नहीं हुआ हैं। उन लोगो के टीकाकरण का आदेश जारी किया गया हैं। ऐसे लोगो को चिन्ह्रित कर इनका टीकाकरण करने का आदेश जारी किया गया हैं।
लक्षण युक्त लोगो की जाँच करायी जाये। और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल सुचारू रूप से किया जाये। आपको बता दे कि मात्र 24 घंटो कोरोना के केसो में 90 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई हैं।