उत्तरप्रदेश चुनाव: ये घोर परिवारवादी लोग हैं, इन्हे देश का पराक्रम अच्छा नहीं लगता, प्रधानमंत्री मोदी
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव चालू हैं, प्रदेश में पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है, प्रदेश में अब तीसरे चरण का मतदान होना है, जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियां गर्मजोशी के साथ जुटी हुई हैं.
वहीं उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह एक्टिव हैं, PM लगातार चुनावी रैलियां कर रहे हैं, और विरोधियों पर जमकर निशाना साध रहे हैं.
आपको बता दें कि कल PM मोदी ने UP के फतेहपुर में पहुंचे जहाँ उन्होंने एक चुनावी रैली को संबोधित किया, उन्होंने कहा कि फतेहपुर, बुंदेलखंड के इस क्षेत्र में पराक्रम वीरता लोगों के खून में है, देश का सामर्थ्य बढ़ता देखकर यहां के लोगों का उत्साह और बढ़ जाता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सब स्वार्थ में डूबे हैं, जो उनको वोट देते हैं, उनका भी ये भला नहीं सोच पाते हैं, ऐसे लोगों पर भरोसा किया जा सकता है क्या, साथ ही PM ने कहा कि जब तक गरीब सशक्त नहीं होता है, तब तक गरीबी खत्म नहीं हो सकती है.
प्रधानमंत्री ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जिस दिन गरीब सशक्त हो जाता, वो भी गरीबी खत्म करने के लिए हमारा सिपाही बन जाएगा, PM ने कहा कि ये घोर परिवारवादी लोग हैं, उन्हें देश का पराक्रम अच्छा नहीं लगता, वैक्सीन पर ये परिवारवादी बोल रहे हैं कि ये तो भाजपा का टीका है, वैक्सीन का भी विरोध कर रहे थे।
उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान होना हैं, जिसके लिए सभी नेताओं में जुबानी जंग जारी है, एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगाने में जुटे हुए हैं।