उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव: चुनावी प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कई मुद्दों को लेकर BJP पर साधा निशाना
उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल अब काफी तेज हो चुकी है, राज्य में 58 सीटों के लिए 11 जिलों में पहले चरण का मतदान हो चुका है, अब सभी राजनितिक दल अपना पूरा जोर लगा रहें हैं.
उत्तरप्रदेश में अब 55 सीटों के लिए 9 जिलों में 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसके कारण अब सभी राजनितिक दलों में हलचल तेज हो गई है, सभी नेता एक दूसरे को टारगेट करने मे लगे हुए है.
वहीं कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने चुनावी प्रचार के दौरान उन्नाव में कथित हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्नाव में जो घटा वो कोई प्रदेश के लिए नया नहीं है, एक दलित लड़की की मां अपनी बेटी का पता लगाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटरी रही, अंत में उसको अपनी बेटी की शव मिला.
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रशासन ने उस माँ की एक भी नहीं सुनी, सरकार को इसका जवाब देना चाहिए कि प्रशासन क्यों उस मां को जनवरी से दौड़ाता रहा किसी ने उस बिटिया की मां की गुहार नहीं सुनी.
प्रियंका गांधी वाड्रा लागत BJP पर हमला बोल रहीं है, UP में विधानसभा चुनावों के लिए उन्होंने एक नारा भी दिया है, “लड़की हूं लड़ सकती हूं” प्रियंका गांधी UP सरकार पर रोजगार, महंगाई, महिलाओं की सुरक्षा, आदि को लेकर जनता पार्टी पर लगातार निशाना साध रहीं हैं।