उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक जंग तेज, समाजवादी पार्टी पर जम कर बरसे सीएम योगी,
उत्तर प्रदेश : UP में विधानसभा चुनाव होने है, ऐसे में सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने पर जुटे है, उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारिख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे वैसे राजनीतिक दलों में हलचल तेज होती जा रही है.
आज उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद में चुनावी प्रचार के दौरान कहा, कि पहले की समाजवादी पार्टी सरकार ने गाजियाबाद में ‘हज हाउस’ बनाया था, और हमारी BJP की सरकार ने प्रदेश में कई सुविधाओं से युक्त 94 करोड़ रुपए की लागत से ‘कैलाश मानसरोवर भवन का निर्माण कराया, और इससे दोनों दलों के बीच अंतर साफ हो गया है.
CM ने कहा यह कैलाश मानसरोवर भवन आस्था को सम्मान देता है, यह भवन श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी सौगात है, योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद अगस्त 2017 में कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण की घोषणा की थी, उसके बाद CM योगी ने दिसंबर 2020 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम में बने इस कैलाश मानसरोवर भवन का लोकार्पण किया था, कैलाश मानसरोवर यात्रा और चारधाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यहां उच्च स्तरीय सुविधाओं का प्रबंध है, और करीब 300 लोगों के एक साथ ठहरने की व्यवस्था है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बहुत ही नजदीक है, ऐसे में BJP के स्टार प्रचारक माने जाने वाले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं, और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश में डोर टू डोर प्रचार कर रहें है।