उत्तरप्रदेश: 58 सीटों के लिए पहले चरण में 60.17 फीसदी हुआ मतदान, केशव प्रसाद मौर्य ने 54 सीट जितने का किया दावा
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में कल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण वोटिंग हुई, लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से एक दिन पहले अपील भी की थी.
केशव प्रसाद मौर्य ने किया जीत का दावा
प्रथम चरण की वोटिंग के बाद सभी राजनितिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, वहीं पहले चरण की वोटिंग के बाद उत्तरप्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि मतदाताओं का उत्साह बता है कि इस बार भी प्रदेश की जनता उनके साथ है, भाजपा एक बार फिर UP में सरकार बनाएंगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तरप्रदेश में गुंडागर्दी और पलायन पर हमने पूरी तरह रोक लगाने के लिए काम किया हैं, जिसको लेकर जनता हमें फिर से अपना वोट दे रही हैं.
डिप्टी CM का कहना है कि प्रदेश मे जनता कानून के राज वाली सरकार चाहती है, जिसके लिए हमें जनता ने वोट दिया है, हम उनकी उम्मीदों पर फिर से खरे उतरेंगे.
उन्होंने कहा है कि 5 साल में हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र को लेकर आगे बढ़ी है, और गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, बुजुर्ग सबको स्वाभिमान और सम्मान के साथ जीवन का अवसर दिया है.
आपको बता दें कि उत्तरप्रदेश में कल गुरुवार 10 फरवरी को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, चुनाव के इस पहले चरण में 60.17 फीसदी मतदान हुआ है.
पहले चरण की वोटिंग के बाद BJP नेता केशव प्रसाद मौर्य जीत का दावा कर रहें हैं, उन्होंने कहा है कि हम पहले चरण की इन 58 सीटों में से 50 से 54 सीटें जीत रहें हैं, उनका मानना है कि जनता का रुझान इस बार भी बीजेपी के पक्ष में है।