समाजवादी पार्टी द्वारा टिकट ना मिलने पर, पार्टी के नेता मनीष रावत ने भावुक होकर पार्टी से दिया इस्तीफा,
दिल्ली : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव बहुत ही नजदीक आ चुके है, सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहें है, ऐसे में कई पुराने विधायकों के टिकट काटे गए तो कई नए चेहरे दाँव पर लगाए गए हैं.
अपनी अपनी पार्टियों से टिकट की उम्मीद लगाकर बैठे कई प्रत्याशियों को टिकट नही मिला, जिसके बाद प्रत्याशी बहुत नाराज हो गए, और कई प्रत्याशियों ने तो अपनी पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया.
सिधौली से 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे मनीष रावत को इस बार समाजवादी पार्टी ने टिकट नही दिया जिससे वो बहुत भाबुक हो गए, और रोने लगे.
टिकट कटने के बाद मनीष रावत ने निशाना साधा उन्होंने कहा कि आखिर पैसा जीत गया और सिंधौली की जनता की मेहनत हार गई, टिकट ना मिलने पर मनीष रावत बहुत भावुक हुए.
अब मनीष रावत ने BJP का दामन थाम लिया है, लखनऊ में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने मनीष रावत को पार्टी की सदस्यता दिलाई, भारतीय जनता पार्टी मनीष रावत को सीतापुर जिले की सिधौली सीट से अपना उम्मीदवार बना सकती है।