अमेठी और प्रतापगढ़ में चुनावी प्रचार के दौरान बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं, लेकिन योगी आदित्यनाथ मुझसे भी अच्छे मुख्यमंत्री हैं
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए कल 20 फरवरी रविवार को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ, इस चरण में अखिलेश यादव, एसपी सिंह बघेल, चाचा शिवपाल सिंह यादव, लुईस खुर्शीद, असीम अरुण समेत योगी कैबिनेट के कई बड़े मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.
अब सब सभी दल चौथे चरण की तैयारी में लगे हुए हैं, सभी नेता एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं, वहीं कल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अमेठी और प्रतापगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित किया, और अपनी सरकार की तारीफ करते हुए, अपने विरोधियों पर जमकर हमला बोला.
राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विरोधियों पर जमकर बोला हमला
कल केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को अमेठी और प्रतापगढ़ में चुनावी रैलियों को संबोधित किया, रक्षा मंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जिन माफियाओं ने अपना आलीशान महल खड़ा कर रखा था, उसपर बुलडोजर चलाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने फ़ैसला किया कि वहां पर किसी पूंजीपति का महल नहीं बनेगा बल्कि गरीबों के लिए उस स्थान पर घर बनाया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने BJP को देश के गरीबों, पिछड़ों व कमजोर तबकों की सच्ची हितैषी सरकार बताया, साथ ही कहा कि विकास रूपी लक्ष्मी साइकिल, हाथी या हाथ के पंजे पर नहीं बल्कि कमल के फूल पर सवार होकर आती हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने जनता की हमेशा चिंता की है, चाहे मुफ्त अनाज वितरण हो, आयुष्मान योजना हो या फिर किसान सम्मान निधि योजना हो सिर्फ बीजेपी ही गरीबों और कमजोर तबकों की सच्ची हितैषी पार्टी है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ भी की, उन्होंने कहा, मैं भी प्रदेश में मैं भी मुख्यमंत्री रहा हूं और योगी आदित्यनाथ भी CM हैं, लेकिन यह कहने में मुझे कोई संकोच नहीं है कि योगी आदित्यनाथ मुझसे बेहतर और अच्छे मुख्यमंत्री रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें अपनी घोषणा को ईमानदारी से पूरा कर देतीं तो आज हमारा देश पीछे न होता, साथ ही रक्षा मंत्री ने कहा कि समाजवादी वह होता है जो लोगों को भूख और भय से निज़ात दिलाए, भय और भूख से निज़ात दिलाने का काम तो हम कर रहे हैं, क़ानून व्यवस्था की स्थिति यहां बेहतर हुई है.
सपा पर निशाना साधते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी को समाजवाद छू तक नहीं गया है, समाजवाद वह है जो समाज को भय और अपराध से छुटकारा दिलाये, मगर यह तो बीजेपी कर रही है.
रक्षामंत्री ने दावा किया कि रूस के सहयोग से अमेठी में अब एके-203 राइफल बनेगी, मिसाइल उत्तर प्रदेश में बनेगी, हमारी सेना के लिए हथियार देश में ही बनने लगे हैं, साथ ही उत्तरप्रदेश में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहले से भी बड़ी जीत का दावा किया है।