उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव: चौथे चरण में आज 9 जिलों की 59 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग जारी
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज 9 जिलों में 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान जारी है, चौथे चरण में योगी आदित्यनाथ सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.
उत्तरप्रदेश में पहले, दूसरे, और तीसरे चरण का मतदान हो चुका है, आज चौथे चरण के लिए मतदान जारी है, मतदान से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे वोट डालने की अपील भी की है.
आपको बता दें कि आज चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर इन 9 जिलों की 59 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.
चौथे चरण में 2.13 करोड़ मतदाता 624 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, इनमें 91 महिला प्रत्याशी हैं, इस चरण में 16 सीटें सुरक्षित हैं, चुनाव आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी तैयारियां की हैं.
इस चौथे चरण के चुनाव में CMयोगी आदित्यनाथ सरकार के चार मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं, लखनऊ पूर्व से नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन व लखनऊ कैंट से कानून मंत्री ब्रजेश पाठक चुनाव लड़ रहे हैं, रणवेंद्र प्रताप सिंहउर्फ धुन्नी सिंह फतेहपुर की हुसैनगंज व सहयोगी दल अपना दल से मंत्री जय कुमार सिंह जैकी बिंदकी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
वहीं प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर आए राजेश्वर सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं, इस सीट से सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्र उनको टक्कर देने के लिए खड़े हैं.
लखनऊ मध्य से सपा के रविदास मल्होत्रा की प्रतिष्ठा भी दांव पर ह, विधान सभा उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल इसी चरण में हरदोई से चुनाव लड़ रहे हैं, रायबरेली में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आईं अदिति सिंह मैदान में हैं, रायबरेली की ऊंचाहार सीट से सपा के पूर्व मंत्री मनोज पांडेय चुनाव लड़ रहे हैं।