उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव: प्रदेश के प्रयागराज पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने कल विपक्ष पर जमकर साधा निशाना
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चल रहें हैं, सबकी नजरें प्रदेश के चुनावों पर टिकी हुई हैं, जहाँ सपा और भारतीय जनता पार्टी में कांटे की टक्कर है, प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होना है, जिसमे से 4 चरणों का मतदान हो चुका है.
प्रदेश में अब अगले चरण के लिए सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार कर रहे हैं, एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं, वहीं कल प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के लिए प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल प्रयागराज में UP विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान विपक्ष पर हमला बोला, PM ने कहा कि घोर परिवारवादी कभी सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते हैं.
PM ने कहा कि यह ऐसे लोग हैं जो अफवाहवादी, पलायनवादी और घोर अंधविश्वासी भी हैं, यह कैसे लोग है और उनका अंधविश्वास कैसा है कि उनकी कुर्सी न चली जाए इसके लिए यह लोग कभी नोएडा, बिजनौर नहीं जाते हैं.
प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिजनौर और नोएडा से जो टैक्स आता है उसमें मलाई मारने को तैयार हैं, लेकिन वहां के लोगों से मिलने जाना और उनके सुख-दुख पूछना उसमें अंधविश्वास आड़े आ जाए, क्या ऐसे लोग उत्तर प्रदेश का भला और आधुनिक उत्तर प्रदेश बना सकते हैं.
इसके साथ पीएम ने कहा कि घोर परिवारवादी कभी सशक्त और आधुनिक उत्तर प्रदेश का निर्माण नहीं कर सकते हैं. यह ऐसे लोग हैं जो अफवाहवादी, पलायनवादी और घोर अंधविश्वासी भी हैं. यह कैसे लोग हैं और उनका अंधविश्वास कैसा है कि उनकी कुर्सी न चली जाए इसके लिए यह लोग नोएडा, बिजनौर नहीं जाते हैं.
आपको बता दें कि प्रदेश में अब 4 चरणों का मतदान हो चुका है, अब 3 चरणों में वोटिंग होनी हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है।