उत्तरप्रदेश चुनाव: आखिरी चरण के लिए चल रहा चुनाव प्रचार, प्रदेश के चंदौली से प्रधानमंत्री मोदी ने भरी हुंकार
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सात में से 6 चरणों का मतदान हो चुका है, कल कड़ी सुरक्षा के बीच छठे चरण का मतदान संपूर्ण हुआ.
कल उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठे चरण में प्रदेश के आंबेडकर नगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया व बलिया इन 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदान हुआ.
छठे चरण में 55.79 प्रतिशत मतदान हुआ, 2017 के चुनावों में इन 57 सीटों पर 56.47 फीसदी मतदान हुआ था, इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनके कई मंत्री व अन्य दलों के कई बड़े नेताओं का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है, इसी चरण में योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रशाद मौर्य की भी प्रतिष्ठा दांव पर है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं, अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल प्रदेश के चंदौली पहुंचे, जहाँ प्रधानमंत्री मोदी ने चंदौली के नवीन कृषि मंडी स्थल के पास चुनावी जनसभा को संबोधित किया, और विरोधियों पर जमकर हमला बोला.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लोग सिर्फ कोरी बात नहीं करते हैं, बल्कि ठोस काम भी करके दिखाते हैं, उन्होंने कहा कि कोरी घोषणाओं के बजाय हमने सरकारी योजनाओं को उन लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है, जिनके वो हकदार हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार महाराजा सुहेलदेव के योगदान को पूरे देश में लेकर गई है, वरना पहले वो भी एक जमाना था कि घोर परिवारवादियों को महाराजा सुहेलदेव सिर्फ चुनावों में याद आते थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूपी का हाल देखकर सपा-बसपा सहित तमाम महामिलावटी पूरी तरह पस्त हैं, याद कीजिए, इन्होंने मोदी हटाओ के नाम से चुनाव अभियान शुरू किया था, बेंगलुरु में एक मंच पर आकर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर फोटो खिंचवाई थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सम्बोधन में CM योगी की जमकर तारीफ की और अपनी सरकार के कार्यों का वर्णन किया, साथ ही PM ने कहा कि मोदी की जीत को और भव्य बनाने का काम पूरे पूर्वांचल का ही है, आपका हर वोट मेरी ताकत बढ़ाएगा, मेरी सरकार को मजबूत बनाएगा, ताकि हम देश को और मजबूत बना सकें.
प्रदेश में अब 7 वे चरण के लिए 7 मार्च को मतदान होना है, जिसके लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है, चुनाव प्रचार के दौरान जुबानी जंग भी अब तेज हो चुकी है।