उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव: आखिरी चरण में प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है

उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 6 चरणों का मतदान हो चुका है, उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव आज अपने अंतिम चरण में है, प्रदेश में आज आखिरी सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है.
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज आखिरी सातवें चरण में प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र इन 9 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.
चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके, इस चरण में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज और अन्य दलों के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
आज सातवें चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, इनमे 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं.
देश के पांच राज्यों उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, मणिपुर में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, उत्तरप्रदेश में आज आखिरी चरण के लिए वोटिंग चल रही है, 10 मार्च को इन पांच राज्यों का चुनावी रिजल्ट घोषित किया जाएगा, ऐसे में सबकी नजर उत्तर प्रदेश के पर टिकी हुई है, जहां सपा और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है।