उत्तरप्रदेश चुनाव: आखिरी चरण की वोटिंग में जनता से मतदान करने की अपील, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई दिग्गजों ने की वोट डालने की अपील
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 6 चरणों का मतदान हो चुका है, उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव आज अपने अंतिम चरण में है, प्रदेश में आज आखिरी सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है.
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज आखिरी सातवें चरण में प्रदेश के आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र इन 9 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है.
चुनाव आयोग की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिससे किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो सके, इस चरण में भारतीय जनता पार्टी के कई दिग्गज और अन्य दलों के कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है.
आज सातवें चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, इनमे 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं.
वोटिंग से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की जनता से ट्विटर के माध्यम से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है, सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं”
उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 7, 2022
प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पूर्व CM अखिलेश यादव प्रियंका गांधी वाड्रा व अन्य दलों के कई बड़े नेताओं ने ट्विटर के माध्यम से जनता से मतदान करने की अपील की है.
उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है।
सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें।
आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा।
अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 7, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम दौर के लिए आज मतदान हो रहा है। सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें और मतदान के नए कीर्तिमान स्थापित करें।
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) March 7, 2022
आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है।
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) March 7, 2022
नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें!
जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। pic.twitter.com/VCFWWc1y81
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 7, 2022
उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों
आज अंतिम चरण का चुनाव है।प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे।
ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे।
सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 7, 2022