Up election 2022: CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद, दाखिल किया नामांकन
उत्तर प्रदेश: उत्तरप्रदेश में कल से विधानसभा चुनाव शुरु हो रहे हैं, कल प्रदेश में 58 सीटों के लिए प्रथम चरण का मतदान होना है, जिसके कारण कल मंगलवार शाम से प्रथम चरण के चुनाव प्रचार पर भी रोक लगा दी गई है.
वहीं इस बार CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर शहर से भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद चुनाव लड़ रहे हैं, आपको बता दें कि हमेशा चर्चाओ में रहने वाले चंद्रशेखर रावण अपनी आजाद समाज पार्टी से उम्मीदवार हैं.
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर चंद्रशेखर आजाद की अखिलेश यादव से बातचीत भी हुई थी, लेकिन बात नही बन पाई, जिसके कारण समाजवादी पार्टी से गठबंधन नहीं हो पाया.
लेकिन अब चंद्रशेखर गोरखपुर से CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़े रहे हैं, कल मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने नामांकन दाखिल किया था.
चंद्रशेखर आजाद के चुनावी नामांकन की बड़ी बातें
नामांकन में उन्होंने बताया है कि उनके पास कुल 44 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति है, और बैंक अकाउंट है, जिसमें 26,369 रुपये जमा हैं, उनकी पत्नी के नाम दो अकाउंट्स हैं, एक खाते में 84 हजार तो दूसरे में 3.10 लाख से ज्यादा की धनराशि जमा है.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उनके पास 40 ग्राम सोना है, और जबकि उनकी पत्नी के पास 400 ग्राम के गहने हैं, और उनके पास 0.2 एकड़ की खेती की जमीन है, और उनकी मां कमलेश के नाम छुटमलपुर में 1 हजार वर्ग फीट का एक मकान है, उन्होंने बताया है कि उनपर 17 आपराधिक मामले दर्ज हैं।