उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने जारी किया अपना घोषणापत्र, आप भी जाने घोषणापत्र की बड़ी बातें
दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा, और मणिपुर में इसी महीने विधानसभा चुनाव होने है, जिसके कारण सभी राजनितिक दल पूरी तरह सक्रिय हो गए है, वहीं आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है.
आपको बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए लखनऊ में अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, कांग्रेस पार्टी ने इस घोषणापत्र को उन्नति विधान जन घोषणा पत्र 2022 नाम दिया है.
उत्तरप्रदेश चुनाव के लिए प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा है कि हमने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर अपने घोषणापत्र में नहीं डाले, हमने इसमें जो भी डाला है वो जनता की ही आवाज है.
जारी किए गए घोषणापत्र की बड़ी बातें
प्रियंका गांधी वाड्रा ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम बिजली बिल माफ करेंगे, और कोरोना महामारी से प्रभावित सभी परिवारों को 25,000 रुपए दिए जाएंगे.
प्रियंका गाँधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश भर में स्कूल की फीस नियंत्रित की जाएगी जो एक बड़ी समस्या है, और करीब 2 लाख खाली शिक्षण सीटों को भी भरा जाएगा, साथ ही उन्होंने 20 लाख सरकारी नौकरियां देने का भी वादा किया है.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों और ‘शिक्षामित्र’ को नियमित किया जाएगा, और आदिवासी व पिछड़े वर्ग के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी, साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो बाइक पर 3 सवारी होने पर कोई भी चालान नही कटेगा.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज घोषणापत्र जारी करते हुए कहा है कि हमारी सरकार आई तो पर मात्र 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, और जिन लोगों को आवारा पशुओं की वजह से नुकसान हुआ है उन्हें 3,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, और गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी।