वर्चुअल रैली को संबोधित करते दौरान एक बार फिर CM योगी ने दिया गर्मी शांत करने वाला बयान,
उत्तरप्रदेश: देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने है, लेकिन सबकी नजरें उत्तरप्रदेश के चुनावों पर टिकी है, जहाँ भारतीय जनता पार्टी, और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर है, सभी राजनीतिक पार्टियों में गरमा गर्मी चल रही है.
चुनावों के बीच आज एक बार फिर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गर्मी शांत करने वाला बयान दिया है, मुख्यमंत्री इस तरह का बयान पहले भी दे चुके है, जिसके बाद कई राजनितिक दलों ने उनके इस बयान का विरोध किया था.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को मुरादाबाद ज़िले की बेलारी विधानसभा सीट पर आयोजित वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 साल में सरकार इनसे सख्ती से निपटी है, यह फिर से गर्मी दिखा रहे हैं, लेकिन 10 मार्च के बाद ज़ब प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी फिर एक बार फिर से इनकी गर्मी को भी शांत कर दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सब को सुरक्षा की चिंता नहीं करनी है, यह हमारा दायित्व है, युवाओं को रोज़गार कि चिंता नहीं करनी है, हम लोग इस साल एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने जा रहे हैं, और अगले पांच साल में इस संख्या को हम लोगों ने 2 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित तय किया है.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक सामान्य चुनाव नहीं है, यह चुनाव वास्तव में प्रदेश को नंबर एक प्रदेश बनाने की लड़ाई है, उत्तर प्रदेश, जिसके अंदर संभावनाएं थीं, सपा, बसपा, कांग्रेस, इन सबने इन संभावनाओं को क्षीण किया था.
CM ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में हम लगातार उत्तरप्रदेश को नंबर वन प्रदेश बनाने की दिशा में काम कर रहे है, आपको बता दें कि कल उत्तरप्रदेश में 58 सीटों के लिए प्रथम चरण की वोटिंग होनी है।