यूपी में बनाया जा रहा हैं, मदरसा शिक्षा मोबाइल ऐप जानिये क्या-क्या सुविधा होगी इसमें मौजूद

0
UP Madarsa Shiksha App details
Spread the love

UP Madarsa Shiksha App | यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि मदरसों में आधुनिक शिक्षा देने के लिए अब मदरसा शिक्षा मोबाइल ऐप विकसित किया जाएगा। जिसके जरिये मदरसों में महापुरुषों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथाऐं पढ़ाई जायेंगी।

UP Madarsa Shiksha App-

उत्तरप्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री अंसारी ने बताया कि अब यूपी में मदरसो का आधुनिकरण किया जायेगा। जिससे मदरसा शिक्षा में बदलाव लाने के साथ ही देश के महापुरूषों के बारे में पढ़ाये जाने की योजना बनायी जा रही हैं। इसके लिये मदरसा मोबाइल ऐप बनाया जा रहा हैं।

आपको बता दे कि Yogi 2.0 के पहले 100 दिनो के कार्यकाल के समय ही ये मोबाइल ऐप विकसित किया जायेगा। इस विषय में यूपी के मुख्यमंत्री योगीआदित्यानाथ द्वारा निर्देश जारी कर दिये गये हैं। तथा जल्द से जल्द इस योजना पर कार्य करने को कहा गया हैं।

इस योजना के तहत यूपी के मदरसो में दीनी तालीम को कम करने  व आधुनिक शिक्षा को बढ़ाये जाने के लिए ये कदम उठाये जा रहे हैं। तथा इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा हैं कि सूबे के कितने मदरसे इस योजना का हिस्सा बनेगे। इस पर शासन द्वारा कार्य किया जायेगा। तथा  मुस्लिम गरीब वर्ग की कन्याओं को उनके विवाह के लिए अनुदान दिया जायेगा।

यूपी में जिस तरह से सभी शिक्षण संस्थानो में बीएड अनिवार्य हैं। तथा शिक्षक भर्ती परीक्षाओं का आयोजन किया जाता हैं। और जो शिक्षक इन परीक्षाओं को पास कर लेता है, उसे ही सरकारी स्कूलो में पढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाता हैं। इसी तरह से अब यूपी में मदरसों में भी ये नियम लागू होगे। मदरसो में अब शिक्षको की तैनाती के लिए भी TET जैसी परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। तथा यूपी सरकार द्वारा यूपी में रजिस्टर्ड 7442  सभी मदरसों की जाँच-पड़ताल करने के आदेश जारी कर दिये गए हैं।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं कि मदरसों में पढ़ाई करने वाले बच्चे राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत हों और उन्हें स्वतंत्रता सेनानियो के बारे में जानकारी प्राप्त हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed