उत्तर प्रदेश: सीएम योगी का अयोध्या दौरा, रामलला, हनुमानगढ़ी के दर्शन बाद दलित के घर किया भोज
उत्तर प्रदेश: सीएम योगी का अयोध्या दौरा, रामलला, हनुमानगढ़ी के दर्शन बाद दलित के घर किया भोज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे के बाद आज यानि शुक्रवार को अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन-पूजन किए। वहीं अयोध्या के प्राथमिक विद्यालय कटरा में उन्होंने विद्यार्थियों से बात कर शिक्षण स्तर का जायजा भी लिया। इसके बाद उन्होनें अयोध्या से जुड़ी 1900 करोड़ की परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के साथ स्थलीय निरीक्षण भी किया। इसके बाद योगी एक मलिन बस्ती में रहने वाले मनीराम के घर खाना खाया। खाना खाने के बाद मनीराम के पूरे परिवार ने योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो भी खिंचवाई।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होनें हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अधिकारियों के साथ मीटिंग भी की। इसके बाद योगी वहां के एक मलिन बस्ती में मनीराम नाम के व्यक्ति के घर पहुंचे जहां उन्होंने खाना खाया। खाना खाने के बाद मनीराम के पूरे परिवार ने योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो भी खिंचवाई।
मनीराम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान मिला है। उन्होंने बताया कि पहले उनका मकान टीनशेड वाला था। उन्होनें बताया कि योगी आदित्यनाथ के घर आने से उनका परिवार और बस्ती के लोग काफी खुश हैं। मनीराम की पत्नी बसंती ने कहा कि आज खाने में दाल-चावल, लौकी की सब्जी, रोटी, रायता, सलाद था।
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे से लौटने के बाद आज राम जन्म भूमि के दौरे पर आए। जहां उन्होनें हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। दलित मनीराम के घर खाना खाया। खाने के बाद योगी ने मंत्री समूह के साथ विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बाद शाम चार बजे गुप्तार घाट पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया। यहां से वे सर्किट हाउस गएं। इसके बाद सीएम शाम 5 बजे के करीब संतों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद आज रात योगी यहीं के सर्किट हाउस में गुजारेंगें।