Uttar Pradesh New Highway : उत्तर प्रदेश को पूर्व से पश्चिम तक जोड़ेगा यह 700 किलोमीटर लंबा ग्रीन फिल्ड इकनॉमिक कॉरिडोर
Uttar Pradesh New Highway : उत्तर प्रदेश में एक और एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है. गोरखपुर-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर की लंबाई 700 किलोमीटर होगी. उम्मीद जताई जा रही है इसके बन जाने से इसके आसपास पड़ने वाले क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां तेज होंगी.यह 6 लेन का ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा. एक्सप्रेसवे के निर्माण संबंधी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) बनाने का काम एक सलाहकार कंपनी को सौंपा गया है.
उत्तर प्रदेश को पूर्व से पश्चिम तक जोड़ेगा कॉरिडोर
यूपी के पश्चिमी छोर को पूर्वी छोर से जोड़ने वाले 700 किलोमीटर लंबे गोरखपुर- शामली ग्रीन फील्ड इकोनामिक कारिडोर (Green Field Economic Corridor in UP) एक्सप्रेस के निर्माण को लेकर पिछले एक साल से तैयारी चल रही है. इस अहम प्रोजेक्ट का जिम्मा नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास है.शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर यूपी का तीसरा सबसे बडा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे होगा. 700 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे भारत और नेपाल की सीमा के पास से गुजरेगा और इस पूरे इलाके में रोड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा. यह एक्सप्रेसवे शामली जिले के गोगवान जलालपुर के पास से शुरू होकर गोरखपुर तक प्रस्तावित है.
इन शहरों से होकर गुजरेगा यह एक्सप्रेसवे : Uttar Pradesh New Highway
यह एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के पश्चिमी छोर को पूर्वी छोर से जोड़ेगा. इसके लिए संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच आदि जिलों में सर्वे किया जा रहा है. लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर को जोड़ते हुए यह एक्सप्रेस वे शामली तक जाएगा.