उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी किया घोषणापत्र, जाने घोषणापत्र की बड़ी बातें
दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव फरवरी महीने में होने हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना अपना जोर लगा रही है, वहीं उत्तराखंड में आज BJP ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है, पार्टी ने घोषणापत्र को उत्तराखंड दृष्टि पत्र नाम दिया है.
भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अपना बुधवार को आज घोषणापत्र जारी कर दिया है, आपको बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक इस घोषणापत्र समिति के संयोजक हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी को वोटिंग होगी, उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों में 632 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.
जारी किए गए घोषणापत्र की बड़ी बातें
उत्तराखंड में आज BJP ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रह्लाद जोशी की मौजूदगी में अपना घोषणापत्र जारी किया है, घोषणापत्र जारी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि हम उत्तराखंड को 2025 तक देश का श्रेष्ठतम राज्य बनाना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि देव भूमि पर अवैध कब्जे के कारण जनसांख्यिकी परिवर्तन हो रहा है, हम इसके लिए कानून बनाएंगे, रमेश पोखरियाल ने कहा कि हमारा मिशन हरिद्वार को योग की राजधानी बनाने का है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि किसानों को हम 12 हजार रुपय की किसान सम्मान निधि देंगे जिसमे 6 हज़ार केंद्र और 6 हज़ार राज्य सरकार देगी.
पूर्व मंत्री ने कहा कि हम गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर करने की योजनाए लाएंगे, साथ ही गरीब घरों को साल में 3 सिलेंडर निशुल्क दिए जाएंगे, इसके अलावा बीपीएल परिवार की महिलाओं को 2000 रुपय प्रतिमाह और गरीब बच्चों को 1 हज़ार रुपय प्रतिमाह दिए जाएंगे।