Uttarakhand Election 2022: उत्तराखंड के रुद्रपुर से कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

0
Spread the love

दिल्ली: विधानसभा चुनावों को लेकर हलचल अब काफ़ी तेज हो गई है, सभी राजनीतिक दल पुरे जोस के साथ चुनावी प्रचार कर रहे है, और एक दूसरे के ऊपर लगातार निशाना साध रहें हैं.

वहीं उत्तराखंड में भी 14 फरवरी को मतदान होना है, जिसको लेकर BJP और कांग्रेस आमने सामने है, चुनाव से पहले कल रुद्रपुर के मोदी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कल उत्तराखंड के रुद्रपुर में मोदी मैदान से कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि 14 फ़रवरी कांग्रेस को जबाब देना है कि झूठ, फरेब करने वालों का उत्तराखंड की जनता ने त्याग कर दिया है.

PM ने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस को लोग लगातार नकार रहे हैं, एक बार जिस राज्य के लोगों ने कांग्रेस को निकाल दिया वहां फिर घुसने नहीं दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है कि आप यहां भी कांग्रेस को दोबारा घुसने नहीं देंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग तो हिन्दुस्तान को अब राष्ट्र मानने से ही इनकार कर रहे हैं, जिस देश की सीमाओं की सुरक्षा उत्तराखंड के हमारे युवा कर रहे हैं उसे कांग्रेस के लोग राष्ट्र नहीं मान रहे हैं.

साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने सालों तक परियोजनाओं को लटकाए रखा, उत्तराखंड को सड़कों से वंचित रखा, लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद हम हाईवे बना रहे, एयरपोर्ट से उत्तराखंड को जोड़ा जा रहा है, रेलव पटरी बिछाइ जा रही है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार रामपुर से रुद्रपुर के बीच फोरलेन सड़क का काम कर रही है जो जल्द ही पूरा होने वाला है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed