Vicky Kaushal: ऑडिशन की लाइन में जब धक्के खा रहे थे विक्की कौशल, जानिए तब किसने किया सबसे ज्यादा सपोर्ट

0

Bollywood Actor Vicky Kaushal

Spread the love

वर्तमान में मशहूर बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. शुरुआती दिनों में विक्की को काम नहीं मिला. संघर्ष के समय में उन्हें उनकी माँ का साथ मिला. संघर्ष के दिनों में मानसिक साथ मिलना भी दवाई की तरह होता है. विक्की कौशल की माँ के सपोर्ट नें विक्की को टूटने नहीं दिया.

पहली फिल्म से नहीं लगा कि इतने मशहूर होंगे विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज बॉलीवुड के सफल स्टार में से एक हैं. उन्होंने नीरज घायवान की फिल्म मसान (Masaan) से शुरुआत की थी. पहली फिल्म देखने के बाद कोई भी नहीं समझ पाया कि विक्की इतना सफल होंगे. लेकिन विक्की ने अपनी मेहनत की दम पर अपना मुकाम हासिल किया. आज बॉलीवुड में विक्की का अच्छा कद है.

उरी(Uri the surgical Strike) जैसी मशहूर फिल्म में किया बेहतर काम

विक्की कौशल ने Uri जैसी मशहूर फिल्म में काम किया है. अभिनेता ने Uri फिल्म से एक नई पहचान बनाई है. इसके अलावा विक्की ने कई हिट फिल्म में बेहतर अभिनय किया है. अपने बेहतर अभिनय की दम की दम पर विक्की कौशल आज इंडस्ट्री में टिके हैं.

संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हो गए विक्की कौशल (Vicky Kaushal)

अभिनेता विक्की कौशल ने अपने संघर्ष के दिनों को एक शो में याद किया. संघर्ष के दिनों की याद कर विक्की भावुक हो गए. विक्की ने बताया कि संघर्ष के दिनों में ऑडिशन की लाइन में धक्के खाने पड़े. कई बार फिल्म के ऑडिशन देने गए और रिजेक्ट हो गए. उस समय समय उन्हें उनकी माँ ने सपोर्ट किया. विक्की कहते हैं कि उनकी माँ हमेशा कहा करती थीं सब ठीक हो जाएगा. संघर्ष के दिनों में माँ की इस बात ने विक्की को बिखरने नहीं दिया.

जल्द रिलीज होगी नई फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’

इन दिनों विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी नई फिल्म गोविंदा नाम मेरा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो 16 दिसंबर, 2022 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म में विक्की कौशल के अलावा कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) नजर आएंगी. शशांक खेतान इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed