Bollywood के मशहूर जोड़ी की आज है पहली Wedding Anniversary, पहली सालगिरह पर देखें खास तस्वीरें,दोनों सितारों की खुशी देखते बन रही है
Vicky – Kat : विक्की कौशल और मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आज पहली सालगिरह (Wedding Anniversary) है. दोनों इसे बड़ी खुशी से मना रहे हैं. दोनों 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे.
देखें : कैसे थे विक्की कौशल के संघर्ष के दिन, किसने किया सपोर्ट
कई सारी रीति रिवाज और रस्मे संपन्न होने के बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. सात फेरे लेकर दोनों शादी के बंधन में बंध गए.
इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की खुश जोड़ी में से एक है. दोनों में एक साल के भीतर सिर्फ प्यार दिखा. विक्की और कैटरीना दोनों एक दूसरे को काफी सपोर्ट भी करते हैं. राजस्थान के किले में इन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचाई. हालांकि अगर covid-19 ना होता तो ये शादी और भव्य होती. बॉलीवुड के सभी लोगों ने विक्की को शुभकामनाएँ दी. विक्की के भाई सनी समय समय पर दोनों की तस्वीरें साझा कर दिया करते हैं. कैटरीना ने कहा कि वही विक्की के परिवार में काफी सहज रहती हैं. सभी का नेचर सपोर्ट वाला है.