Bollywood के मशहूर जोड़ी की आज है पहली Wedding Anniversary, पहली सालगिरह पर देखें खास तस्वीरें,दोनों सितारों की खुशी देखते बन रही है

0
Spread the love

Vicky – Kat : विक्की कौशल और मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की आज पहली सालगिरह (Wedding Anniversary) है. दोनों इसे बड़ी खुशी से मना रहे हैं. दोनों 9 दिसंबर 2021 को शादी के बंधन में बंधे थे.

 


विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने परिवार और कुछ खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई थी. दोनों की प्राइवेट सेरेमनी राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हुई थी.

 

 

wedding Anniversary
हल्दी, संगीत जैसे कई फंक्शन हुए. तीन दिन तक चला था शादी का उत्सव. खास दोस्त हुए थे शामिल.

 

wedding Anniversary
अपनी मेहंदी के अवसर पर दोनों ने जमकर डांस किया. दोनों सितारों की खुशी देखते बन रही थी.

 


अपनी हल्दी रस्म में दोनों ने एक दूसरे को बड़े प्यार से हल्दी लगाई. परिवार भी मौजूद रहा.

 

देखें : कैसे थे विक्की कौशल के संघर्ष के दिन, किसने किया सपोर्ट

wedding Anniversary

कई सारी रीति रिवाज और रस्मे संपन्न होने के बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई. सात फेरे लेकर दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

इन दोनों की जोड़ी बॉलीवुड की खुश जोड़ी में से एक है. दोनों में एक साल के भीतर सिर्फ प्यार दिखा. विक्की और कैटरीना दोनों एक दूसरे को काफी सपोर्ट भी करते हैं. राजस्थान के किले में इन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचाई. हालांकि अगर covid-19 ना होता तो ये शादी और भव्य होती. बॉलीवुड के सभी लोगों ने विक्की को शुभकामनाएँ दी. विक्की के भाई सनी समय समय पर दोनों की तस्वीरें साझा कर दिया करते हैं. कैटरीना ने कहा कि वही विक्की के परिवार में काफी सहज रहती हैं. सभी का नेचर सपोर्ट वाला है.

wedding Anniversary

अपनी पहली wedding Anniversary मना रहे हैं दोनों. कपल गोल सेट कर रहे हैं. फैन्स उनकी जोड़ी को बेहद पसंद करते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed