Wanglam Sawin MLA Khonsa East : आइए जानते हैं खोंसा पूर्व से विधायक वांगलाम साविन के बारे में कुछ ख़ास बातें एवं उनके प्रति जनता की राय

0
Wanglam Sawin MLA Khonsa East
Spread the love

Wanglam Sawin MLA Khonsa East : वांगलाम साविन अरुणाचल प्रदेश के एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वांगलाम साविन 2014 में अरुणाचल प्रदेश के विधानसभा खोंसा पूर्व की सीट से विधायक चुने गए. तब उन्होंने पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. विधायक वांगलाम साविन पेशे से एक शिक्षक थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा था. जब वे पहली बार 2014 में विधायक चुने गए थे, तब उन्होंने 20 सितंबर 2016 को ही अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे की वजह कुछ स्पष्ट नहीं है लेकिन खबरों की मानें तो उन्होंने अपनी पार्टी से मतभेदों के चलते अपना इस्तीफा दिया था. इसके बाद उन्होंने 2019 में भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा और खोंसा पूर्व सीट से ही विजय प्राप्त की.

जनता की राय : Wanglam Sawin MLA Khonsa East

वांगलाम साविन पेशे से शिक्षक थे, इसलिए उनका स्वभाव भी वैसा ही है. वह जनता के प्रति काफी उदार हैं और जनता का काफी काम करते हैं. विधायक वांगलाम साविन के संसदीय क्षेत्र के सांसद तपीर गाओ हैं. विधायक वांगलाम साविन न केवल जनता के लिए काम करते हैं, बल्कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने के बाद पार्टी के लिए भी कई काम किए हैं. उन्हीं के नेतृत्व में लगभग 900 लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन किया था, जिससे खोंसा पूर्व की सीट पर भारतीय जनता पार्टी को अतिरिक्त बढ़त मिली थी, क्योंकि वे जनता के मुद्दे उठाते रहते है. इसलिए जनता भी उनको काफ़ी पसंद करती है. वे 2014 में चुने गए उसके बाद जब 2016 में इस्तीफा दे, दिया लेकिन जनता ने 2019 में उन्हें पुनः चुनकर सदन भेजा.

शिक्षा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यकाल

विधायक वांगलाम साविन ऐसे विधायक हैं जो कि न केवल शिक्षित हैं, बल्कि वह खुद ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रह चुके हैं. वे एक सरकारी कर्मचारी थे, अपने शिक्षक के कार्यकाल में उन्होंने अपने दायित्वों का पालन पूर्ण मेहनत और लगन के साथ किया. अगर विधायक वांगलाम साविन शिक्षा की बात की जाए, तो उन्होंने सीबीएसई गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल खोंसा से वर्ष 1988 में 12वीं की परीक्षा पास की थी. इसके बाद उनका चयन शिक्षक पद के लिए हो गया था. शिक्षक पद पर पूर्णकालिक सेवा पूरी होने के बाद ही उन्होंने सेवानिवृत्त ली.

सम्पत्ति, आपराधिक मामले और आय का स्त्रोत : Wanglam Sawin MLA Khonsa East

विधायक वांगलाम साविन के पास अगर संपत्ति की बात की जाए तो उनके पास लगभग 1 करोड़ रुपए की संपत्ति है और उन पर किसी भी बैंक का या व्यक्तिगत रूप से कोई भी कर्ज बकाया नहीं है. इस संपत्ति में उनके पास लगभग 63 लाख की चल संपत्ति मौजूद है तथा उनके और उनकी पत्नी के पास मिलाकर लगभग 44 लाख की अचल संपत्ति मौजूद है विधायक वांगलाम साविन पर अब तक कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. विधायक वांगलाम साविन की पत्नी एक सरकारी कर्मचारी हैं और वह अपना मानदेय प्राप्त करतीं हैं. साथ ही विधायक अपने पारिश्रमिक के अलावा अपनी पारिवारिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. यही इनकी आय का स्त्रोत है.

Note : यह समस्त जानकारियां बीते चुनाव में उनके द्वारा दिए गए एफिडेविट के आधार पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed