Prashant Kishor काग्रेंस पार्टी में कब होगें शामिल जानिये क्या कहा इसपर उन्होने
Prashant Kishor काग्रेंस पार्टी में शामिल होगें की नहीं इन अटकलो को और हवा तब मिल गयी जब काग्रेंस प्रमुख सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी के साथ प्रशांत किशोर मीटिंग में शामिल हुए, वो कब होगे काग्रेंस पार्टी में शामिल जानिये।
Prashant Kishor कब होगे काग्रेंस में शामिल-
नई दिल्ली; आज सोनिया गाँधी व राहुल गाँधी के साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उनके दिल्ली आवास में हो रही बैठक का हिस्सा बने। इस बैठक में केसी वेणुगोपाल भी शामिल थे। ऐसा कहा जा रहा हैं, कि प्रशांत किशोर इस समय 2024 में आने वाले चुनाव के खाके को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इससे पहले भी कई बार दोनो पक्ष चर्चा कर चुके हैं। लेकिन उस समय कोई बात नहीं बनी थी और दोनो पक्ष अलग हो गये थे।
प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो काग्रेंस पार्टी का हिस्सा बनेगे या नहीं ये अगले हफ्ते तय होगा।
काग्रेंस ने कहा गुजरात चुनाव पर हो रही चर्चा-
खबरो की माने तो वहीं काग्रेंस के तरफ से बताया जा रहा है, कि ये केवल गुजरात में होने वाले चुनाव पर चर्चा हो रही हैं, प्रशांत से इस विषय में सलाह ली जा रही हैं। अब प्रशांत कुमार काग्रेंस के लिए एक सलाहकार का काम करेगें या पार्टी में शामिल होगे ये तो अगले हफ्ते ही तय होगा।
बंगाल में टीएमसी के चुनाव जीतने में प्रशांत कुमार का बहुत बड़ा सहयोग रहा हैं, क्योकि ऐसा कहा जाता हैं, कि बंगाल की राजनिती में प्रशांत ममता बनर्जी के सलाहकार बने थे। जिसकी वजह से उनके और काग्रेंस के बीच अनबन भी हो गयी थी। जिसके बाद काग्रेंस ने प्रशांत कुमार के एक सहयोगी का सहारा लिया था।
इससे पहले वो राहुल गाँधी पर कस चुके हैं, तंज अब आगे क्या होगा ये तो आने वाले समय में ही तय होगा। प्रशांत कुमार काग्रेंस का हाथ थामतें हैं या फिर ये बैठके बेकार साबित होती हैं।