कौन होगा मणिपुर का अगला मुख्यमंत्री, अवध टीवी पर देखें पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली:मणिपुर में विधानसभा चुनाव का नतीजा आने के बाद भाजपा में एकबार फिर बगावती सुर देखने को मिल सकते हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह मुख्यमंत्री पद को लेकर है.
भाजपा ने 60 विधानसभा क्षेत्र में से 32 पर जीत हासिल किया लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं किया.
2017 में मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को बनाया गया था जिसको लेकर भाजपा नेता बिस्वाजीत सिंह ने आपत्ति जताई थी जिसको लेकर सरकार के मंत्रियों में उन्हें कई महत्वपूर्ण भूमिका मिली लेकिन उसके बावजूद वो दिल्ली में अपनी शिकायत लेकर देखे जाते थे.
इनके अलावा विधानसभा में स्पीकर रहे खेमचंद भी मुख्यमंत्री की रेस में हैं और उनको लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है.
हाल ही में कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले गोविंदास भी मुख्यमंत्री के रेस में देखे जा रहे हैं इसकी सबसे बड़ी वजह RSS से करीबी माना जा रहा है.
मुख्य रेस में बिरेन सिंह,बिस्वाजीत सिंह व खेमचंद देखे जा रहे हैं. लेकिन जल्द ही भाजपा आलाकमान इसपर फैसला दे सकता है कि मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा.