Yogi with Bollywood : जब योगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले फिल्मी सितारे,किसी ने की तारीफ तो जैकी श्रॉफ ने कहा पॉप-कॉर्न करा दीजिए सस्ता

0
Yogi with Bollywood

Yogi with Bollywood Stars

Spread the love

Yogi with Bollywood : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मुंबई दौरे के दौरान फिल्म फैटरनिटी की कई हस्तियों से मुलाकात की. इनमें सुनील शेट्टी से लेकर सुभाष घई और जैकी श्राफ समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल थे. इस दौरान जैकी श्राफ ने सीएम योगी से ऐसी रिक्वेस्ट की कि सिनेमा लवर्स ही नहीं अन्य लोग भी उनकी तारीफ कर रहे हैं. राजपाल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ अन्य कई पुराने दिग्गज शामिल थे. सभी ने देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की तारीफ की. गोरखपुर में बन रही फिल्म सिटी को बेहतर कदम बताया. सुनील शेट्टी ने महंत योगी आदित्यनाथ से boycott ट्रेंड पर रोक को लेकर मुख्यमंत्री से मदद मांगी.

क्या थी जैकी श्रॉफ की अजीबो-गरीब रिक्वेस्ट,जिसे सुनकर मुख्यमंत्री भी हँस पड़े : Yogi with Bollywood

वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक्टर को अपने अनोखे अंदाज में योगी आदित्यनाथ का वेलकम करते हुए देखा जा सकता है. वहीं वे ये कहते हुए भी सुने गए कि, “मुंबई में आपका स्वागत है. कभी भी घर का खाना चाहिए तो हुकुम करना, मिल जाएगा.” 65 साल के जैकी ने सीएम योगी से आगे रिक्वेस्ट की, “थिएटर के पॉपकॉर्न की कीमत कम करो सर. 500 रुपये लेते हैं पॉपकॉर्न का. पिक्चर बनाएंगे, स्टूडियो बनाएंगे, लेकिन अंदर आएंगे कौन?”इसके साथ ही जैकी ने सीएम से पॉपकॉर्न की क्वांटिटी कम करने की भी अपील की. उन्होंने कहा,” उत्तर प्रदेश में अब सिनेमाहॉल बनेगा तो ऐसा उनका दंड रखें कि इतना नहीं खा सकते हैं भाई. खाओ इतना की पेट ना फट जाए, खाओ और खिलाओ.”

सुनील शेट्टी ने हाल ही में चल रहे #BycottBollywood को रोकने के लिए अनुरोध किया

वहीं सुनील शेट्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने और सोशल मीडिया पर #BoycottBollywood ट्रेंड को रोकने में मदद करने की रिक्वेस्ट की. उन्होंने कहा, “प्लीज #Boycottबॉलीवुड को रोकें. आप इसे रोक सकते हैं. मैं यूपी के लोगों के बारे में बनी धारणा से दुखी हूं. हम केवल अपराध या ड्रग्स के बारे में नहीं हैं, बल्कि यह हम हैं जो अपने संगीत और कला के साथ भारत को दुनिया में गौरवान्वित करते हैं.” अगर आप प्रधानमंत्री से बात करते हैं तो यह मददगार होगा.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed