Covid के 2,47,414 नए मामले: बढ़ते केसेस के बीच आज पीएम करेगे राज्यों के सीएम से बात

0
Spread the love

नई दिल्ली: Covid की तिसरी लहर लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच पिछले 24 घंटो के भीतर देश में कोरोना के 2,47,414 नए केस सामने आए. 380 मरीजों की मौत भी हुई. बात ठीक हुए मरीजों को संख्या की कि जाए तो इस दौरान 84 हजार 825 लोग ठीक हुए हैं.

देश की राजधानी में Covid के पिछले 24 घंटों में 27,561 नए मामलों सामने आए है. जो महामारी शुरू होने के बाद से दूसरा सबसे बड़ा दैनिक संख्या है. सकारात्मकता दर 26.22 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

वही मुंबई में नए मामलों में बड़ा उछाल देखा गया, शहर में 16,420 नए संक्रमण दर्ज किए गए. वैसे ही महाराष्ट्र में भी बड़ा उछाल देखा 46,723 नए Covid मामले. जो की मंगलवार से तुलना करे तो केसेस में 12 हजार की वृद्धि.

दैनिक COVID-19 टैली में उछाल के बीच, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गुरुवार, 13 जनवरी को शाम 4:30 बजे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ COVID-19 पर बैठक करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed