75 Rupee New Coin : नई संसद भवन के उद्घाटन के साथ ही शुरू किया जाएगा ₹75 का सिक्का, जानें क्या है इसकी ख़ासियत

0
75 Rupee New Coin
Spread the love

75 Rupee New Coin : नई संसद का उद्घाटन समारोह 28 मई को आयोजित होने वाला है, इसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में ₹75 का सिक्का ढालने की घोषणा की है. सिक्के पर नए संसद भवन की तस्वीर के साथ ‘संसद परिसर’ लिखा होगा. केंद्रीय वित्त मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, ₹75 का सिक्का 44 मिलीमीटर व्यास का होगा, जिसके किनारों पर 200 धारियां बनी होंगी.

वज़न और डिजाइन : 75 Rupee New Coin

इस 75 रुपये के सिक्के का वजन 35 ग्राम होगा और इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, और 5-5 फीसदी निकल और जिंक धातु का मिश्रण होगा. नई संसद की तस्वीर के ठीक नीचे वर्ष 2023 भी लिखा होगा. इस सिक्के की ढलाई भारत सरकार की कोलकाता टकसाल में होगी. सिक्के के अग्र भाग के केंद्र में अशोक स्तंभ का सिंह शीर्ष होगा और उसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा.

सिक्के की बाईं परिधि पर देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा.इसी तरह, ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में संसद भवन होगा और निचली परिधि में अंग्रेजी में पार्लियामेंट कॉम्प्लेक्स लिखा होगा. सिक्के का डिजाइन संविधान की पहली अनुसूची में निर्दिष्ट दिशानिर्देशों के अनुरूप होगा.

उद्घाटन में शामिल एतिहासिक राजदंड

उद्घाटन समारोह दोपहर करीब 12 बजे शुरू होगा, हालांकि अनुष्ठान सुबह 7:30 से ही शुरू हो जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घोषणा कर चुके हैं कि नए संसद भवन में ऐतिहासिक राजदंड ‘सेंगोल’ को रखा जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के निर्माण में शामिल करीब 60,000 श्रमिकों को सम्मानित करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed