दिल्ली में DDMA की बैठक आज, वीकेंड कर्फ्यू से लेकर कई पाबंदियों पर मिल सकती है राहत,
दिल्ली : दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 7498 नए मामले सामने आए है, जबकि 29 मरीजों की मौत हो गईं, कोरोना संक्रमण दर 10.59 फीसदी हो गई है, दिल्ली में कोरोना मरीजों का रिकवरी दर 96.46 है.
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कड़े प्रतिबंध लागू कर रखे हैं, नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू बाजार में ऑडी वन जैसी पाबंदियां लागू है, लेकिन अब दिल्ली सरकार इन प्रतिबंधों को हटाना चाहती है, जिसके लिए आज DDMA की बैठक होनी है.
आज होनी है राजधानी दिल्ली में DDMA की बैठक,
दिल्ली में उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की बैठक आज दोपहर 12:30 बजे होनी है, बैठक में दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रह सकते हैं, बैठक में संक्रमण की स्थिति में सुधार को देखते हुए पाबंदिया हटाई जा सकती हैं।