भारत के एजाज पटेल ने बनाया भारत के खिलाफ रिकॉर्ड
मुंबई: मुंबई में चल रहे भारत–न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच में एजाज पटेल ने कर दिया करिश्मा. पहली इनिंग में गेंदबाजी करते हुवे एजाज ने सारी की सारी विकेट की अपने नाम.पारी में 119 रन देकर 10 विकेट लिए. टेस्ट में 1 इनिंग्स में सारी विकेट ले कर एजाज बने विश्व के तीसरे गेंदबाज. एजाज का जन्म वैसे तो मुंबई,भारत में ही हूवा था लेकिन पिता के काम काज के चलते एजाज 8साल की उमर में ही न्यूजीलैंड किया था स्थानांतरण. लेकिन स्थानांतरण के बावजूद पिता का क्रिकेट के प्रति समर्पण नहीं छूटा पिता ने न्यूजीलैंड में खोली क्रिकेट क्लब और क्रिकेट से जुड़े रहे इसके साथ साथ एजाज को लेकर मुंबई क्रिकेट प्रैक्टिस करने लेकर आते रहे. न्यूजीलैंड में खेलते हुवे एजाज पटेल एक भी विकेट नही चटका सके लेकिन एशिया में खेलते हुवे एजाज का रहा है कमल का प्रदर्शन.
एजाज पटेल को ट्विटर पर दी अनिल कुंबले ने बधाई कहा दस विकेट लेने वाले क्लब में स्वागत है. आपको बता दे की एजाज पटेल के पहले अनिल कुंबले और जिम लेकर ही थे जिन्होंने यह कमल किया था, अब इस लिस्ट में एजाज ने भी किया अपना नाम दर्ज.