उत्तरप्रदेश चुनाव: लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए अमितशाह ने कांग्रेस और सपा पर जमकर साधा निशाना
उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव चालू हैं, प्रदेश में 2 चरणों के लिए मतदान हो चुका है, तीसरे चरण के लिए आज 20 फरवरी को 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, इस चरण में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव, और BJP के कई बड़े मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर हैं.
तीसरे चरण का मतदान सभी दलों के लिए महत्वपूर्ण हैं, जिसके लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में हैं, डोर टू डोर चुनाव प्रचार कर रहें हैं, वहीं कल लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए जमकर बरसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कल लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित किया जहाँ उन्होंने कहा कि जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तब प्रदेश को आगे ले जाने का काम शुरू हुआ, उस समय इस प्रयास में सबसे बड़ी बाधा राज्य सरकार थी.
अमित शाह ने कहा कि ज़ब 2017 में आप सभी ने हमें उत्तरप्रदेश में अपार समर्थन और आशीर्वाद दिया, जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, और योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने मुख्यमंत्री बनाया, जिसके बाद प्रदेश में आए बदलाब को साफ देखा जा सकता है.
गृह मंत्री ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहले उत्तरप्रदेश में जाति देख कर केस दर्ज होता था, एक धर्म के खिलाफ FIR नहीं होती थी, उन्होंने कहा कि ज़ब 2017 में BJP की सरकार बनी तब हमारी सरकार ने इस क़ानून प्रक्रिया को ठीक किया.
उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में प्रदेश के हर ज़िले में एक मेडिकल कॉलेज होगा, जिसका कोई नहीं, उसकी सरकार होनी चाहिए. जातिवाद और तुष्टिकरण के बगैर कौन सरकार चलाता है, उसे वोट मिलना चाहिए.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रदेश में तीन बड़े मुद्दे थे, राम मंदिर, काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर और विंध्यवासिनी मंदिर, दो काम पूरे हो चुके हैं, अब विंध्यवासिनी मंदिर पर काम हो रहा है, साथ ही उन्होंने कहा कि विकास और जनता की उम्मीदें BJP ही पूरा कर सकती है.
गृह मंत्री ने लखनऊ में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 साल तक मनमोहन सिंह की सरकार में अराजकता का माहौल था, महिलाएं अपने को सुरक्षित नहीं मानती थीं, 12 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हो चुका था, ऐसा मंत्रिमंडल चलता था, जिसमें हर मंत्री अपने को प्रधानमंत्री समझता था.
भाजपा ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था, गरीब कल्याण और हर क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन किया है।
आज लखनऊ के प्रबुद्ध जन संवाद में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों से आवाहन किया कि उस परिवर्तन के संदेश को प्रदेश की जनता तक पहुंचाने में भाजपा के साथ-साथ वो भी सहभागी बनें। pic.twitter.com/80gSgGYAo1
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) February 19, 2022