उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव: प्रदेश के बनारस से प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस और सपा पर जमकर बोला हमला
उत्तरप्रदेश: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं, अब प्रदेश में कल 7 मार्च को 7वे चरण के लिए मतदान होगा, कल शनिवार शाम 6 बजे सातवें चरण का चुनाव प्रचार भी थम गया है, सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं.
वहीं कल शनिवार को अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री मोदी बनारस पहुंचे जहाँ उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, इस दौरान प्रधानमंत्री ने CM योगी की तारीफ करते हुए विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
बनारस से प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों पर बोला हमला
प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी यह आखिरी सभा है, उत्तरप्रदेश ने अभी तक ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा, जब कोई सरकार विकास, सुदृण कानून व्यवस्था देने के दम पर जनता का आशीर्वाद मांग रही हो, बांदा से लेकर बहराइच तक पूरा यूपी बिना बटे एक जुट होकर कह रहा है, साथ ही PM ने कहा कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही.
प्रधानमंत्री ने ने सपा कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घोर परिवारवादी लोगों ने देश हित में नहीं अपने हित में काम किया, उन्होंने कहा कि अब जनता ने गुंडागर्दी, परिवारवाद, भाई भतीजावाद को नकार दिया है.
PM ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का विकास किया क्या आप ऐसे लोगों का साथ दोगे, जो कहते हैं वह करते नहीं और जो नहीं कहते वह करवाते हैं.
उन्हीने जनता से कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त हो रहा है, लेकिन आप लोगों को घर पर नही बैठना है, आप सभी को घर-घर जाना है, और लोगों से कहना है कि मोदी जी आए थे, आपको प्रणाम बोले है, फिर वो सभी लोग मुझे आशीर्वाद देंगे.
PM ने कहा कि काशी के पुरातनता को बनाए रखते हुए काशी को आधुनिक स्वरूप दिया, बिजली के तारों के जंजाल से मुक्ति, चौड़ी होती सड़कें, नए सड़क और फ्लाईओवर, कार्गो सेंटर, गोबर गैस प्लांट, दूध प्लांट, आदि पर काम हुआ है.
उन्होंने कहा कि पहले कैंसर का इलाज करवाने के लिए काशी के लोगों को दिल्ली मुंबई जाना पड़ता था, लेकिन अब उनका इलाज काशी मे ही हो रहा है, यही तो विकास है, इससे पूर्वांचल के लोगों में विश्वास बढ़ा है, 21 वीं सदी देश के लिए कुछ चुनौतियां लेकर आया है। इसमें हम अवसर खोजेंगे, साथ ही PM ने कहा कि हम दस मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद होली मनाएंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 मार्च को चुनाव नतीजे आने के बाद और भी विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर काम करेंगे, PM ने पुलिस और साथियों व चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान के लिए धन्यवाद भी कहा.
It is always special to be in Varanasi. Addressing Booth Vijay Sammelan. Watch. https://t.co/KxIUkkeUIv
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2022
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में हैं, अब प्रदेश में कल 7 मार्च को 7वे चरण के लिए मतदान होगा, कल शनिवार शाम 6 बजे सातवें चरण का चुनाव प्रचार भी थम गया है, सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।