अयोध्या में गश्त से लौट रहे सिपाही की बाइक व राइफल बदमाशों ने लूट कर ले भागे
उत्तर प्रदेश:अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना क्षेत्र में सिपाही के साथ लूट की बड़ी वारदात सामने आई है,जिसमे तीन बदमाश गश्त के बाद घर लौट रहे सिपाही भास्कर से रायफल लूट कर फरार हो गये हैं। शुक्रवार को सुबह पांच बजे के करीब हुई इस घटना के बाद एसएसपी शैलेश पांडे के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर बदमाशों की खोज में कॉम्बिंग कर रही हैं। इतना ही नहीं, बदमाश सिपाही की मोटर-साइकिल भी छीन ले गए हैंl
पुलिस की सक्रियता के बाद अपराधी जंगल में राइफल छोड़कर भागे हैंl हैदर गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गश्त पर निकले सिपाही के साथ अज्ञात तीन बदमाशों ने राइफल की की लूट ली। लुटेरों ने राइफल को बिशुन बाबा जंगल में छोड़कर हुए फरार हो गए। सिपाही की सूचना पर हैदर गंज थाना पुलिस समेत अन्य थानों की पुलिस कॉम्बिंग में जुटी हुई है। काफी देर के बाद राइफल को जंगल से बरामद कर लिया हैl
तीनों बदमाशों की खोज में कई थानों की पुलिस जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बताया जा रहा है कि हैदरगंज थाने का एक सिपाही गश्त कर रहा था। उसी बीच 22 से 25 वर्ष के तीन अज्ञात बदमाशों ने नीले रंग की मोटर साइकिल से लूट ली और मौके से फरार हो गए। रास्ते में बदमाशों ने काफी दूर जाकर जंगल में राइफल फेंक दी। जानकारी मिली है कि तीनों बदमाश जाना बाजार की ओर भागे हैं।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र के अनुसार, पुलिस जांच में जुटी हुई है। भागे बदमाशों के बारे में बताया जा रहा है कि एक युवक काले रंग की शर्ट और काले रंग की लोअर पहने हुए था। उसके दो अन्य साथी पैंट-शर्ट पहने हुए हैं, फिलहाल अभी तक सही से शिनाख्त पुलिस नहीं कर पाई है।