Nashik Loudspeaker Policy | नासिक के कमिश्नर ने कहा कि लाउस्पीकर पर अजान के समय नहीं बजेगा हनुमान चालिसा

0
Nashik Police Commissioner deepak Pandey

Nashik Police Commissioner

Spread the love

Nashik Loudspeaker Policy | नासिक के कमिश्नर ने आदेश दिया हैं, कि आज से अजान के समय नहीं बजेगा हनुमान चालिसा और ना ही अजान के 15 मिनट पहले और ना 15 मिनट बाद में ही

Nashik Loudspeaker Policy-

नासिक पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner ) दीपक पांडे ने कहा-

नासिक के पुलिस कमिश्नर ने कहा हैं, कि आज से नासिक में हनुमान चालिसा  व भजन करने के लिए परमिशन लेनी होगी और ना ही अजान से 15 मिनट पहले व ना ही अजान के 15 मिनट बाद हनुमान चालिसा  व भजन लॉउस्पीकर में बजेगा। यहाँ तक कि ना ही मस्जिद परिसर के 100 मीटर के अंदर ही हनुमान चालिसा व भजन होगा।

उन्होने कहा कि ये सब यहाँ पर शांति बनाये रखने के लिये किया जा रहा हैं। ये आदेश 3 मई तक लागू होगा क्योकि 3 मई को ईंद हैं, इसके बाद से अगर कोई भी इन नियमों का उल्लघंन करता हैं तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाये जायेगे।

आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और सार्वजनिक स्थानो पर लॉउस्पीकर के मामलो पर बात करने वाले हैं। जिससे ये साफ हो गया हैं, कि अब से धार्मिक स्थलो पर लॉउडस्पीकर लगाने के लिए अनुमति लेना होगा। ताकि महाराष्ट्र में शांति बनी रही ।

ये सब देशभर में हो रहे हिंसा को लेकर फैसला लिया गया हैं। और राजठाकरे ने भी बयान दिया था कि अगर अजान के समय लॉउडस्पीकर बजेगा तो उसकी जगह हनुमान चालिसा बजेगा। जिसके बाद से जगह-जगह पर हनुमान चालिसा मस्जिद के सामने अजान के समय बजने लगे थे।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed