Uttar Pradesh Breaking News | यूपी के CM योगीआदित्यनाथ ने कहा सड़क पर नहीं होगे धार्मिक आयोजन पुलिस को दिये निर्देश

0
Uttar Pradesh Breaking News

UP News

Spread the love

Uttar Pradesh Breaking News | यूपी के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ ने कल पुलिस अधिकारियो को सख्त हिदायत दी हैं, कि यूपी में शासन व प्रशासन इस बात का पूरा ध्यान दे कि शांति भंग ना हो। इसके लिए इस बात का ध्यान दे कि धार्मिक आयोजन सड़को पर ना हो  व ना ही माइक की आवाज परिसर तक ही सीमित रहे।

Uttar Pradesh Breaking News-

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्य ने आने वाले त्यौहारो को ध्यान में  रखते हुए कहा हैं, कि तहसीलदार, उप जिलाधिकारी (एसडीएम) क्षेत्राधिकारी (सीओ) और थाना प्रभारियों की जहाँ तैनाती हैं, वो उसी क्षेत्र में ही रात्रि को विश्राम करे व उच्चाधिकारियों को यह निर्देश दिया हैं, कि इस आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन कराये।

और इसी के साथ मुख्यमंत्री ने थाना प्रभारी, सीओ, पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी और मंडलायुक्त समेत सभी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का चार मई तक का अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने का निर्देश दिया हैं।

तथा उन्होने कहा कि रमजान का महीना हैं और अक्षय तृतीया व ईंद आने वाला हैं। इसलिए यह ध्यान रखे कि किसी भी प्रकार की शोभायात्रा या जलूस निकालने से पूर्व अनुमति ली जाये और आयोजक से शांति-सौहार्द कायम रखने के संबंध में शपथ पत्र भी लिया जाये। कि वो शांति के साथ जलूस या शोभायात्रा निकालेगे।

अगर कोई भी हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा हैं, तो उसके साथ सख्ती से पेश आया जाये। ऐसे लोगो का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं हैं। जो धार्मिक जलूस पांरपरिक हो उन्हें ही निकालने की इजाजत दे। किसी भी प्रकार के नये आयोजनो को इजाजत ना दी जाये।

उन्होने कहा कि इस बात का ध्यान दे कि किसी भी प्रकार के धार्मिक आयोजन से यातायात प्रभावित ना हो। सभी को धार्मिक स्वतंत्रता प्राप्त हैं लेकिन इस बात का ध्यान दिया जाये कि आपकी धार्मिक स्वतंत्रता से किसी को कोई आघात ना हो। माइक के प्रयोग की पूरी इजाजत हैं, लेकिन इसकी आवाज परिसर से बाहर ना जाने पाये।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed