पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देख सऊदी में लगे चोर-चोर के नारे, इमरान खान को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को देख सऊदी में लगे चोर-चोर के नारे, इमरान खान को ठहराया जिम्मेदार
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तीन दिवसीय दौरे पर अपने मंत्रीमंडल के साथ सऊदी गए हैं। लेकिन यहां पहुंचने के बाद जैसे ही शरीफ मदीना की मस्जिद में पहुंचे वहां उनको देखते ही चोर-चोर के नारे लगने लगे। इस घटना का एक वीडियों सोशल मीड़या पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें पाकिस्तानी नेताओं के मस्जिद में प्रवेश करते ही चोर-चोर के नारे लगने लगे।
हालांकि प्रदर्शनकारियों को मदीना की ‘पवित्रता’ का उल्लंघन करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब और नेशनल असेंबली के सदस्य शाहज़ैन बुगती भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे।
आपको बता दें की सऊदी अरब रवाना होने से पहले गुरुवार को शरीफ ने ट्वीट किया, ‘आज मैं हमारे भाईचारे और दोस्ती के रिश्ते के नवीनीकरण और पुन:पुष्टि के लिए सऊदी अरब जा रहा हूं। मैं सऊदी नेतृत्व से विस्तृत मुद्दों पर चर्चा करूंगा। सऊदी अरब हमारा महान दोस्त है और दो पवित्र स्थानों (मक्का और मदीना) का संरक्षक होने के नाते हमारे दिलों में उसके लिए विशेष स्थान है।’ खबरों की मानें तो शहबाज शरीफ केंद्रीय बैंक में जमा राशि तीन अरब डॉलर से बढ़ाकर पांच करने और सऊदी तेल सुविधा को 1.2 अरब डॉलर से 2.4 अरब डॉलर करने का अनुरोध करने के लिए रियाद पहुंचे हैं ताकि कुल पैकेज बढ़कर 7.4 अरब डॉलर हो जाए।
खबरों की माने तो औरंगजेब ने इस प्रदर्शन के लिए इमरान खान को जिम्मेदार ठहराया है। इस घटना के बाद औरंगजेब ने कहा कि, ‘मैं इस पवित्र भूमि पर उस शख्स का नाम नहीं लूंगी क्योंकि मैं इस धरती का इस्तेमाल राजनीति के लिए नहीं करना चाहती। लेकिन उन्होंने समाज को बर्बाद कर दिया है।’
हालांकि पाकिस्तान में इस घटना का खूब मजाक भी बन रहा है। एक यूजर ने इस वीडियों को देख ट्विटर पर लिखा, ‘देखिए हमारे प्रधानमंत्री और अपराधियों की गैंग पीडीएम का सऊदी अरब में कितना शानदार स्वागत हो रहा है।’ सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान के न्योते पर शरीफ सऊदी अरब की यात्रा पर गए हैं और उनके साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ-साथ उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल गया है।