गुजरात के भरुज में केजरीवाल ने खुद को बताया गरीबों का मसीहा, बीजेपी पर लगाए अमीर को अमीर, गरीब को गरीब बनाने का आरोप

0
गुजरात के भरुज में केजरीवाल ने खुद को बताया गरीबों का मसीहा, बीजेपी पर लगाए अमीर को अमीर, गरीब को गरीब बनाने का आरोप

गुजरात के भरुज में केजरीवाल ने खुद को बताया गरीबों का मसीहा, बीजेपी पर लगाए अमीर को अमीर, गरीब को गरीब बनाने का आरोप

Spread the love

गुजरात के भरुज में केजरीवाल ने खुद को बताया गरीबों का मसीहा, बीजेपी पर लगाए अमीर को अमीर, गरीब को गरीब बनाने का आरोप

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गुजरात के चादेलिया गांव में जनता को संबोधित किया। केजरीवाल ने वहां आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में हिस्सा लिया। अरविंद केजरीवाल ने वहां पहुंचे लोगों को संबोधित किया और खुद को गुजरात में एक मौका देने का आग्रह किया। उन्होनें मौजूदा सरकार पर कई आरोप लगाए, और खुद को गरीबों का मसीहा बताया।

सभा में केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया, उन्होनें कहा कि बीजपी और कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बना रही है, लेकिन मैं आपको कहता हूं कि हमें एक मौका दे दो हम आपकी गरीबी दूर कर देंगे। केजरीवाल ने कहा कि हम लोग आपके साथ खड़े हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को आमंत्रित करता हूं कि वो हमारे दिल्ली की सरकारी स्कूल देखें। 27 साल से गुजरात में BJP की सरकार है और 27 साल में उन्होंने यहां के स्कूल का बुरा हाल कर दिया। इन्हें और 5 साल दे दो फिर भी यहां कुछ नहीं होगा। हमें एक मौका दे दो हमने अगर 5 साल में यहां के सभी स्कूल ठीक नहीं किए तो हमें यहां से भाग देना।”

केजरीवाल ने आगे कहा, “गुजरात की बीजेपी सरकार ने पूरी दुनिया में पेपर लीक करने के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मैं भूपेंद्र पटेल को चुनौती देता हूं कि वो एक पेपर बिना लीक कराए हुए परीक्षा करा दें।”

उन्होनें खुद को इमोशनल बताया और कहा कि, “मैं आपसे ये कहने आया हूं कि केजरीवाल बहुत इमोशनल है, जो रिश्ता बनाता है दिल से बनाता है। साथ ही जिंदगी भर उस रिश्ते को निभाता है।मैं आज साढ़े 6 करोड़ लोगों से रिश्ता बनाने आया हूं। मुझे राजनीति नहीं करने आती, मुझे गंदी राजनीति, चोरी करना नहीं आता, भ्रष्टाचार तो बिल्कुल भी नहीं करने आता।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed