पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर आज से मुफ्त में सफर हुआ खत्म, टोल टैक्स में दी गई 25% की छूट

0
पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर आज से मुफ्त में सफर हुआ खत्म, टोल टैक्स में दी गई 25% की छूट...

पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर आज से मुफ्त में सफर हुआ खत्म, टोल टैक्स में दी गई 25% की छूट...

Spread the love

पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे पर आज से मुफ्त में सफर हुआ खत्म, टोल टैक्स में दी गई 25% की छूट…

लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ने वाले छह लाइन के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आज से मुफ्त सफर करना हुआ बंद। जी हां यूपी के सबसे लंबे 341 किमी एक्सप्रेसवे पर आज यानि 1 मई से टोल लगना शुरु हो गया है। राहत देने वाली बात यह है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में 25 प्रतिशत छूट होगी। इसके अलावा आजमगढ़ में तीन और गाजीपुर में एक जगह टोल लगेगा।

आज से कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहन के लिए 675 रुपये टोल देना होगा। हल्के माल वाहन या मिनी बसों के लिए 1065 रुपये तथा बस-ट्रक के लिए 2145 रुपये देने होंगे। टोल की दरें आगरा-लखनऊ एक्ससप्रेसवे के समान ही रखी गई हैं। यूपीडा ने टोल दरों की अधिसूचना शनिवार को जारी कर दी। अब इस एक्सप्रेसवे पर कहीं से भी चढ़ने पर टोल देना होगा।

यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी ने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक दो मुख्य टोल प्लाजा सहित 13 टोल प्लाजा प्वाइंट बनाए गए हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा के संचालन, टोल कलेक्शन के लिए चुनी गई एजेंसी को योगी कैबिनेट से अप्रूवल मिल चुका है। उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा पर अलग-अलग जगहों पर आवश्यक कर्मियों सहित 6 एंबुलेंस और पेट्रोलिंग वाहन भी रहेंगे। टोल प्लाजा के जरिए मिलने वाले राजस्व से वाहनों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर उन्हें तुरंत चिकित्सकीय सुविधा दी जाएगी। इससे रोजोगार के अवसरो को भी बढ़ावा मिलेगा।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का निर्माण लखनऊ से गाजीपुर के बीच कराया गया है। 340 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को आठ पैकेज में विकसित किया गया। इस एक्सप्रेसवे में 22 फ्लाईओवर, 7 रेलवे ओवरब्रिज, 7 बड़े पुल, 114 छोटे पुल बनाए गए हैं। इसके अलावा एक्सप्रेसवे पर 45 वाहन अंडरपास, 139 छोटे वाहन अंडरपास, 87 पैदल अंडरपास और 525 बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण किया गया है। करीब 11,216 करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेसवे का निर्माण किया गया है।

https://twitter.com/Dubey11Shubham/status/1520628706330701826

आपको बता दें कि यूपी चुनाव 2022 से ठीक पहले 16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण सुल्तानपुर के पास पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों कराया गया था। इस एक्सप्रेसवे पर फाइटर प्लेन भी उतारने की सुविधा बनाई गई है। यूपी चुनाव के कारण इस एक्सप्रेसवे को अब तक टोल फ्री रखा गया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed