अवध टीवी पर आज पढ़िए WWE में भारत का नाम रोशन करने वाले वीर महान की सच्चाई
नई दिल्ली:ये शख्स आज हर भारतवासी के जुबान पर है सब लोग बड़े गर्व के साथ इनसे अपना नाम जोड़ रहे है ! लेकिन पता जब ये छोटे थे , इनके गाँव में लोग भाला फेंक खेलते थे , ये उन्ही भालो को उठाकर वापस लाने का कार्य करते थे, फिर ये खुद भाला फेकने लगे , अच्छा भाला फेकते देख , इनके अपने लोग इनसे इष्या करने लगे और अपना भाला देने और साथ अभ्यास करने इंकार कर दिया, ये करीब छह माह तक अभ्यास नहीं कर , छह माह बाद इन्होने अपने ट्रक चालक पिता के ट्रक से एक छोटे से लोहे टुकड़े भाला बनवा , उसमे बांस हथा लगाकर पांच किलो वजन भाले बनाकर , अकेले अभ्यास शुरू किया , इसके बाद इनका चयन जूनियर एथलीट हुआ , फिर इन्होने राष्ट्रीय स्तर पर जूनियर वर्ग एथलीट में भाला फेक स्वर्ण पदक जीता !
यहाँ से ये कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे अमेरिका चले गये वहाँ इनका बेसबाल टीम हो गया , कई टीमो की तरफ इन्होने खेला , लम्बी कद - काठी खूब फायद...