Hair Highlighting Tips : बालों को हाई लाइट कराने से पहले जान लें, क्या करना सही और क्या गलत

0
Hair Highlighting Tips
Spread the love

Hair Highlighting Tips : इन दिनों बालों को हाइलाइट कराना एक पॉपुलर फैशन ट्रेंड हो गया है. कई महिलाओं और पुरुषों ने अपने आप को और ज्यादा स्टाइलिश दिखाने के लिए इस नए फैशन ट्रेंड को फॉलो किया है. हेयर हाइलाइटिंग में बालों में अलग-अलग रंग लगाए जाते हैं, जिससे पर्सनालिटी में निखार आने के साथ-साथ लुक भी चेंज हो जाता है. बाल हाइलाइट कराने से न सिर्फ बालों की बनावट में बदलाव होता है, बल्कि इन्हें चमकदार बनाने में भी मदद मिलती है.

क्या करना चाहिए : Hair Highlighting Tips

1. बालों को हाइलाइट कराने से पहले आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि कौन-सा रंग आपके बालों पर सूट करेगा. हाइलाइट के लिए कलर चुनते वक्त स्किन टोन, नेचुरल बालों का कलर और मौसम को ध्यान में रखना होगा. एक अच्छा लुक पाने के लिए बेज और भूरे रंग का चुनाव किया जा सकता है. ध्यान रहे कि कलर हमेशा स्किन टोन के हिसाब से होना चाहिए. गर्मियों में हाइलाइट करा रहे हैं तो हल्का रंग और सर्दियों में करा रहे हैं तो गहरे रंग का चुनाव करें.

2. चूंकी बालों का सवाल है, इसलिए हमेशा प्रोफेशनल हेयर कलरिस्ट से ही बालों को हाइलाइट कराएं. क्योंकि लोकल कलरिस्ट से हाइलाइट कराना भारी भी पड़ सकता है. एक हेयर प्रोफेशनल सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल करेगा और आपको बेहतर रिजल्ट्स देगा. वो यह तय करने में भी आपकी मदद कर सकता है कि कौन सा कलर आप पर सूट करेगा.

3. बालों को हाइलाइट कराने के बाद अच्छे शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें. क्योंकि इनकी मदद से हाइलाइट्स को लंबे समय तक बनाए रखने में काफी मदद मिलेगी.

क्या नहीं करना चाहिए

1. हीटिंग अप्लायंसेस से बचें: स्ट्रेटनर, रोलर जैसे हीटिंग अप्लायंसेस का इस्तेमाल करने से बचें. क्योंकि इनसे आपके बालों को नुकसान पहुंच सकता है.

2. गर्म पानी और सल्फेट प्रोडक्ट को कहें ना: अपने बालों पर सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें और गर्म पानी से नहाने से बचें. क्योंकि ये उन छिद्रों को खोल सकते हैं, जिनकी वजह से बालों का कलर फीका पड़ सकता है.

3. एक से ज्यादा रंगों से हाइलाइट कराने से बचें: अपने बालों को 2 से ज्यादा रंगों से हाइलाइट न कराएं. कई रंगों की वजह से आपके बाल तरह-तरह के केमिकल के संपर्क में आ सकते हैं, जिससे इन्हें नुकसान पहुंच सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed