आज़म खान की रिहाई या जेल पर फैसला आज, आदित्यनाथ सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल कीअर्जी
आज़म खान की रिहाई या जेल पर फैसला आज, आदित्यनाथ सरकार ने हाईकोर्ट में दाखिल कीअर्जी
आजम खान की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने 29 अप्रैल को जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया था। उस पर आजम खान की ओर से प्रत्युत्तर शपथपत्र दाखिल करने का समय दिया गया था।
आजम खान के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कुल 72 मुकदमे दर्ज है
इनमें से 71 मुकदमों में उन्हें अदालतों से जमानत मिल चुकी है। सिर्फ शत्रु संपत्ति मामले में अब तक जमानत नहीं मिली है जिसके लिए आजम खान की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। आजम खान के खिलाफ यह केस 2019 में अजीमनगर थाने में दर्ज कराया गया था। आजम खान पर आरोप लगा था कि उन्होंने शत्रु सम्पत्ति पर कब्जा कर उसे जौहर यूनिवर्सिटी में मिला लिया। हाईकोर्ट में इस पर पिछले साल दिसंबर में सुनवाई पूरी हो चुकी है। कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
योगी सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट में अर्जी देकर कुछ और तथ्य प्रस्तुत करने का समय मांगा था। कोर्ट ने सुनवाई के लिए 4 मई की तारीख तय की थी लेकिन ईद के अवकाश की वजह से दो मई के सभी केस की सुनवाई 4 मई को हुई जबकि 4 मई के सभी केसों की सुनवाई आज यानी 5 मई को होगी।
Shivpal Yadav waits for #AzamKhan’s release, to form new political front
Read more : https://t.co/zuqsAvhV8c pic.twitter.com/Dt6hy8IVfs
— MuslimMirror.com (@MuslimMirror) May 4, 2022
चार व पांच मई के मामलों की सुनवाई पांच मई को होनी है। इस कारण आजम खान की जमानत अर्जी पर भी सुनवाईआज यानी पांच मई को होगी।
सांसद आजम खां के खिलाफ साल 2019 में शत्रु संपत्ति पर कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिलाने का आरोप लगा था। इस आरोप में अजीमनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। इस मामले में सांसद आजम खां ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से पहले प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 4 अगस्त 2021 को सुनवाई के बाद कोर्ट ने आजम खान की बेल एप्लीकेशन खारिज कर दी थी। इसके आद आजम खान ने बेल के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।