बच्चों के भविष्य को लेकर कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने पेश किया मिशाल
नई दिल्ली: अरुणांचल प्रदेश के पासीघाट से कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने एकबार फिर बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर काम किया.
आपको बता दें विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल का हालात देखा तो उसकी बिल्डिंग और क्लासरूम एकदम जर्जर हालात में दिखे फिर उन्हें बच्चों का भविष्य खतरे में नजर आता दिखाई दिया इस स्कूल में,जिसके बाद उन्होंने तुरंत अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपये उस स्कूल के लिए दिया जिससे वो अच्छा सा बनाया जाए और बच्चे पढ़ाई कर सकें.
इसके अलावा भी उन्होंने अवध टीवी से बताया कि ट्यूशन की फीस से लेकर अन्य कई खर्चे भी उन बच्चों का उठा रहे हैं जिनके माता पिता की आर्थिक स्थिति सही नहीं है.
उनका कहना है कि वो अपनो विधानसभा पासीघाट वेस्ट को अरुणांचल प्रदेश की सबसे अच्छी विधानसभा क्षेत्र बनाने में लगे हुए है जिसमे लोग उनका साथ देते दिखाई दे रहे हैं.
निनोंग एरिंग कांग्रेस के सबसे बड़े नेता के रूप में देखे जाते हैं और आने वाले 2024 चुनाव में कांग्रेस इनके कराए गए कार्यों को लेकर अरुणांचल में भाजपा को खतरे में डाल सकती है.