Manik Shah:त्रिपुरा के मुख्यमंत्री का भाई CPI(M) पार्टी के लिए चंदा इकट्ठा करता है

0
Spread the love

नई दिल्ली:नार्थ ईस्ट राज्यों में राजनीतिक समीकरण एकदम अलग दिखाई देता है यहां पार्टी के नाम पर कम बल्कि आदमी के नाम पर जादा वोट पड़ते हैं और अगर यहाँ की राजनीति को जानना चाहते हैं तो आप एकबार में समझ ही नहीं सकते क्योंकि जो दिखाई देता है वो वास्तविक में कुछ और निकलकर आता है.
हम बात कर रहे हैं त्रिपुरा की जहाँ मौजूदा सरकार भाजपा की है और मुख्यमंत्री भी एक महीने पहले विप्लब देव थे लेकिन अब कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेता माणिक शाह भाजपा से मुख्यमंत्री हैं!
आपको बता दें कि माणिक शाह के बारे में जो जानकारी है उसमें एक समय ऐसा था जब माणिक शाह भाजपा के नाम से इतना जलते थे कि वो शामिल होने से करीब 1 महीने पहले भाजपा कार्यकर्ता को यह कहकर भगा दिया था कि वो कभी भाजपा को चंदा नहीं देंगे,चंदा वहां व्यापार वर्ग के लोग देते हैं100,500 या 1000 करके जिससे पार्टी को मजबूती मिले.
और सबसे बड़ी बात यह है कि उनके सगे भाई आज भी CPI यानि लेफ्ट की पार्टी में हैं और पार्टी के लिए फंड इकट्ठा करते हैं और दूसरे भाई भाजपा में
यानि आपस मे ही उनके यहाँ 2पार्टी चल रही है जिसे वहाँ के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने हाल ही में दिए एक भाषण में कहा कि वर्तमान के मुख्यमंत्री अपने आदमी है इनसे पार्टी को कोई डर नहीं बल्कि यह पार्टी यानी CPM को मजबूत करेंगे सरकार में रहकर.
अब आप सोचिए कि भाजपा में क्या ऐसे नेता नहीं थे जिसे मुख्यमंत्री का चेहरा बनाया जा सकता था.
माणिक सरकार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर भी है और जबसे हैं तब से त्रिपुरा में भाजपा खत्म होती जा रही है,अंदर की बात तो यह है कि कई बड़े पुराने और सीनियर नेता अब कांग्रेस के संपर्क में है जो कभी भी कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं क्योंकि उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री उनकी बातों में इंट्रेस्ट नहीं लेते बल्कि उन्हें प्रताड़ित करते हैं!
केंद्र में बैठे नेताओं के पास सही हालात शेयर नहीं किया जाता क्योंकि यह जान जाएंगे तो उनका कमाई का भंडाफोड़ हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed