योगी ने रचा नया कीर्तिमान,13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

0
Uttar Pradesh Breaking News

UP News

Spread the love

13 एक्सप्रेसवे वाला देश का पहला राज्य बना यूपी

योगी सरकार ने देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे नेटवर्क की आधारशिला रखी, दुनिया के कई देशों से अधिक एक्सप्रेसवे कनेक्टिविटी देगा यूपी

32 सौ किमी के कुल 13 एक्सप्रेसवे में से सात पर चल रहा काम, छह एक्सप्रेस वे संचालित

दिल्ली से सीधे जुड़ेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे, 296 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को 16 जुलाई को लोकार्पित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे का नेटवर्क
1. यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किमी
2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किमी
3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किमी
4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किमी
5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किमी
6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किमी
कुल संचालित एक्सप्रेसवे- 1225 किमी

निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे
1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किमी
2. गंगा-एक्सप्रेस वे- 594 किमी
3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किमी
4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किमी
5. गोरखपुर-सिलिगुड़ी एक्सप्रेसवे- 519 किमी
6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किमी
7. गाजीपुर-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किमी
कुल निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे- 1974 किमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed