मानक पूरा नहीं करने वाले 20 नर्सिंग कालेजों पर सीएम योगी की सख्त कार्रवाई
![Yogi Adityanath](https://awadhtv.com/wp-content/uploads/2022/04/UP-Covid19-guideline-1024x576.jpg)
UP Covid-19 Guideline
उत्तर प्रदेश:मानक से कम शिक्षक और संसाधन होने के कारण 20 नर्सिंग कालेजों में दाखिले पर रोक लगा दी गई है। अब यह नर्सिंग कालेज शैक्षिक सत्र 2022-23 में प्रवेश नहीं ले पाएंगे । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नर्सिंग कालेजों में मानकों की जांच की गई और रिपोर्ट सामने आने के बाद मानक विहीन पाए गए 20 नर्सिंग कालेजों पर कार्रवाई की गई है।
देव एजुकेशन कालेज आगरा, चिरंजीव नर्सिंग संस्थान अयोध्या, झुनझुनवाला इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस अयोध्या, अखिल भारतीय बाल देखभाल एवं शैक्षिक विकास समिति आजमगढ, श्री बाबा सादवरम पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कालेज आजमगढ़, क्लारा स्वैन अस्पताल बरेली, एनआइएमटी अस्पताल गौतमबुद्ध नगर, मां गायत्री इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज गोंडा, उपकर स्कूल आफ नर्सिंग हापुड़, भारतीय नर्सिंग कालेज अमरोहा, गंगोत्री स्कूल आफ नर्सिंग कालेज अमरोहा, संजीवनी नर्सिंग कालेज अमरोहा , राय केबी सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज जौनपुर, करियर कालेज आफ नर्सिंग लखनऊ, मेयो मेडिकल सेंटर लखनऊ, लाइफ लाइन स्कूल आफ नर्सिंग मथुरा, एसएम नर्सिंग कालेज मथुरा, एनआरसी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट मथुरा, रूमा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस प्रतापगढ़ और वाराणसी का डा. विजय कालेज आफ नर्सिंग एंड मेडिकल शामिल है।