प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अरुणांचल सरकार को पैसा भेजते हैं लेकिन वहाँ सेना व लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है

0
Spread the love

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुश हैं क्योंकि वो सभी योजनाओं का पैसे देते हैं और मुख्यमंत्री से नाराज हैं क्योंकि वो घोटाले में शामिल हैं:स्थानीय लोग

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के हर राज्य सरकार को विकास करने के लिए जादा से जादा योजनाओं का लाभ दे रहे हैं लेकिन उनके ही पार्टी के अरुणांचल से मुख्यमंत्री पेमा खांडू जी की सरकार उसमें ध्यान नहीं दे रही है.
आपको बता दें कि अरुणांचल प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा भष्ट्राचार करने वाला राज्य बन चुका है, इसकी सबसे बडी वजह है कि यहाँ सभी कामों का ठेका खुद मुख्यमंत्री जी निर्धारित करते हैं और अपने परिवार के नाम से चल रही कम्पनियों को उसका फायदा देते हैं.
बिजली,स्वास्थ, स्कूल,टूरिस्ट प्लेस से लेकर बिजली विभाग में बड़े घोटाले हो चुके हैं अरुणांचल प्रदेश की सरकार में लेकिन इसकी भनक न ही केंद्र में बैठे नेताओं को लगी है और न ही वहां ड्यूटी पर तैनात आईएएस या अन्य अधिकारियों को.
अब सवाल ये उठता है कि वहां इतना बड़ा घोटाला किया जा रहा है जो चीन के बगल है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं या उनके सूत्र भी घोटाले का हिस्सा बन चुके हैं.

पुल गिरने से इस गहरी खाई में गिरेंगी गाड़ियां
पुल गिरने से इस गहरी खाई में गिरेंगी गाड़ियां

सड़क पर कुछ पुल बनाये गये हैं जिससे पहाड़ से आने वाला पानी निकाला जाए लेकिन यहां तो उसके नीचे मिट्टी ही नहीं है और मिट्टी न होने की वजह से जब सेना की बड़ी-बड़ी गाड़ियां किसी आपातकाल में उस रास्ते से जाएंगी तो तुरंत सड़क बैठ जाएगा और 1000 फिट गहरी खाई में सेना की गाड़ी या अन्य साधन गिर जाएंगे जिससे कई परिवार बर्बाद हो सकते हैं.

भष्ट्राचार के भेंट चढ़ा हुआ सड़क
भष्ट्राचार के भेंट चढ़ा हुआ सड़क जिसके ढहने से जा सकती है कई जान

प्रधानमंत्री जी आप इतनी निगरानी बॉर्डर पर करवा रहे हैं कभी अपने मुख्यमंत्री का भी निगरानी करवा लीजिए जो कई हजार करोड़ का होटल और घर बनवा रहे हैं.

इसकी बाजार में कीमत 27000 है लेकिन पेमा खांडू जी ने 48000 में खरीदा
इसकी बाजार में कीमत 27000 है लेकिन पेमा खांडू जी ने 48000 में खरीदा

बिजली विभाग में एक पोल की कीमत 27000 है लेकिन उसे कागज में 48000 दिखाया जा रहा है और टेंडर न निकालकर मुख्यमंत्री खुद अपने भाइयों को फायदा पंहुचा रहे हैं और पोल भी गिनती के 5-6 लगा रहे हैं 10 में से यानि घोटाला बड़ा हो रहा है चीन से सटे हुए अरुणांचल प्रदेश में.
स्कूलों की हालत बहुत ख़राब है अगर उसपर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन स्कूल की छत बच्चों के सिर पर गिर सकती है क्योंकि वहां कुछ बना ही नहीं है और पैसे पूरे ले लिए गये हैं.

घोटाले के बीच अरुणांचल प्रदेश के स्कूल की हालात

न्यूज़ लिखने के बाद चैनल पर भी खतरा है लेकिन हम अपने रिपोर्टर के साथ देश की सच्चाई दिखाने में पीछे नहीं हटेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed