UP :मेरठ में पकड़ा गया फर्जी आर्मी का जवान

0
Spread the love

नई दिल्ली:भले ही सरकार अग्निवीर भर्ती में नौजवानों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर बेहतर प्रयास कर रही हो। लेकिन कुछ अपराधी किस्म के लोग नौजवानों को सपनों को पलीता लगाने से नहीं चूक रहे। मेरठ में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक युवक ने फर्ज़ी फौजी बनकर अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा पास करने के नाम पर नौजवानों के परिजिनो से लाखों रुपये हड़प लिए जब मामला मेरठ की सदर पुलिस के संज्ञान में आया तो ठगी करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चोकाने वाली बात सामने आई पकड़ा गया युवक आर्मी का जवान था ही नही वो तो आर्मी की ड्रेस पहनकर अग्निवीर सेना में भर्ती की लिखित परीक्षा में पास कराने पर ठगी करता था और अब तक लोगों से भर्ती के नाम पर दस लाख रुपये तक की ठगी कर चुका है। इतना ही नही पकड़ा गया फर्ज़ी फौजी इतना शातिर किस्म का है की अग्निवीर परीक्षा में भर्ती करने आए नौजवानों को परिजनों को यकीन दिलाने के लिए अपराधी ने सिक्स डोगरा रेजिमेंट का फर्ज़ी आईकार्ड, फर्ज़ी कैंटीन कार्ड फर्जी ऑफर लेटर तक बनवा रखे थे। साथ ही आर्मी की ड्रेस पहनकर अलग अलग जगहों के फोटोशूट किये हुए थे जिसे देखकर हर कोई उसके जाल में फस जाता था वही पकड़े हुए फर्जी फौजी ने बताया कि वह उसका नाम असली नाम अभिषेक शर्मा है जोकि मोदीनगर का निवासी है जिसका आर्मी से कोई लेना देना नही है लेकिन उसके कुछ रिश्तेदार सेना के जवान है जिनके जरिये जानकारी जुटाकर वो फर्ज़ी आर्मी का जवान बनकर लोगो से ठगी करता था। वहीं सदर पुलिस के साथ साथ सेना की सुरक्षा में सेंध को लेकर आर्मी इंटलीजेंस ने भी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed