PM Kisan Yojna: लाखों लोगों को नहीं मिल पाएगी 13 वीं किस्त, चेक कीजिए कहीं आपका नाम तो नहीं कटा

0
PM Kisan Yojna

PM Kisan Yojna :Photo

Spread the love

 

PM Kisan Yojna के तहत सभी किसानों को 6 हजार रुपये मिलते हैं. किसानो को 6 हजार की राशि किस्तों में मिलती है. हर चार महीने में किसानों को 2000 रुपये मिलते हैं. 13 वीं किस्त नए साल पर जारी कर दी जाएगी. लेकिन सरकार ने करोड़ों लोगों का नाम हटा दिया है.

PM Kisan Yojna सरकार ने लगाई फर्जीवाड़े पर रोक

13 वीं किस्त जारी होने से पहले ये जानकारी मिली है. अबकी सरकार फर्जीवाड़े पर सख्त है. फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार कार्ड लिंक से पहचान होगी. छांटने के लिए चार प्रक्रिया सरकार ने अपनाई हैं. चौथे चरण में करीब दो करोड़ किसानों का नाम हटा दिया गया.

नहीं कराई KYC तो किस्त से रहेंगे वंचित : PM Kisan Yojna

किसानों का इस लिस्ट से नाम अलग-अलग राज्यों से हटा है. केंद्र सरकार ने जानकारी दी है कि फर्जीवाड़े को रोकने के लिए आधार लिंक (Aadhaar Link) वाला फिल्टर लगाया गया है. इस कारण इन किसानों के नाम लिस्ट से हटे हैं. अगर आपने भी इस योजना के तहत आधार लिंक नहीं कराया है या फिर केवाईसी (E-KYC) काम को पूरा नहीं किया है तो 13वीं किस्त की रकम से वंचित हो जाएंगे.

इस दिन आ रही है किस्त, क्या है सरकार को तैयारी

वर्ष 2023 के पहले महीने में ही जारी हो सकती है. सरकार सम्भवतः 2021 की तरह पहले महीने में ही किस्त जारी कर देगी. हर बार किस्त से पहले सरकार छँटनी करती है. 11 वीं किस्त में 10.45 करोड़ को लाभ मिला. वही 12 वीं किस्त में ये आंकड़ा 8.58 हो गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed