UP By election Result : इतिहास बदलने के लिए भाजपा ने लगाया जोर, लेकिन समाजवादी पार्टी के नाम हो गया नया रिकार्ड

0
UP By election Result

भाजपा की रणनीति हुई विफल,गठबंधन को मिला फल

Spread the love

उत्तर में एक लोकसभा सीट व दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न हुए थे. आज उपचुनाव के परिणाम (UP By election Result) घोषित हो गए हैं. यूँ तो सुबह कई बातें हुईं. उप मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर कहा आज के परिणाम उत्तर प्रदेश का भविष्य तय करेंगे. चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में नहीं रहे. उप मुख्यमंत्री का डिलीट किया ट्विट अब वायरल हो रहा है. तीन में 2 सीट पर गठबंधन ने जीत हासिल की.

मैनपुरी में डिम्पल ने रच दिया इतिहास : UP By election Result (Mainpuri)

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई थी सीट. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश ने अपनी पत्नी डिम्पल यादव को मैदान में उतारा. भाजपा की ओर से रघुराज शाक्य को मैदान में लाया गया. रघुराज शाक्य समाजवादी पार्टी से ही निकले हुए नेता हैं. भाजपा को रघुराज पर पूरा भरोसा था. रघुराज की जीत को लेकर भाजपा के लोग भविष्यवाणी करते रहते थे. आज परिणाम आने पर डिम्पल ने शाक्य को मुँहतोड़ जबाब दिया. डिम्पल यादव ने 2 लाख से अधिक वोट से जीत दर्ज की.

नेता जी को मैनपुरी की जनता ने दी श्रद्धांजलि : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने नेता जी श्रद्धांजलि दी है. जनता का अपार समर्थन नेता जी को आजीवन मिलता रहा. नेता जी सदैव जनता के प्रति समर्पित रहे. समर्पण के कारण नेता जी आज भी मैनपुरी की जनता के दिल में बसते हैं. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव ने भी अपनी जीत नेता जी को समर्पित की. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी प्रसन्न दिखे.

खतौली में काम आई जयंत की रणनीति,मदन भैया हुए विजय : UP By election Result

खतौली की सीट जब रिक्त हुई तो इसका श्रेय जयंत चौधरी को ही जाता है. जयंत चौधरी की सक्रियता के बाद ही संज्ञान लिया गया. जयंत चौधरी की रणनीति ने भाजपा को पटखनी दे दी. पूर्व में चार बार विधायक रहे मदन भैया अब RLD के नवें विधायक बन गए हैं.

सपा प्रत्याशी ने कहा,रामपुर में खाकी जीती, जयंत बोले नहीं मनाऊंगा जीत का जश्न

सपा प्रत्याशी आसिम रजा ने कहा कि भाजपा नहीं खाकी जीती है. खाकी ने लोगों से उनका अधिकार छीन लिया. वोट डालने गए लोगों पर जुल्म किया. समाजवादी पार्टी को हार पर राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि जीत का जश्न नहीं मना रहा. रामपुर में लोकतंत्र की हत्या हुई है. अखिलेश ने मनोज पांडे और अतुल प्रधान को रामपुर रवाना किया.

आजाद समाज पार्टी के संस्थापक और भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर भी इस चुनाव में सक्रिय थे. हालांकि गठबंधन होने की बात को उन्होंने नकार दिया. चन्द्रशेखर ने कहा कि जयंत हमारे भाई हैं. यह संविधान को बचाने की लड़ाई है. गठबंधन को जीत पर उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे जन्मदिन का उपहार दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed